मुरादाबाद : हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आकर महिला की मौत पर हंगामा

मुरादाबाद : हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आकर महिला की मौत पर हंगामा

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। गांव कमालपुरी खालसा में जंगल से पशुओं के लिए चारा लेने गई महिला की हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आकर मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। उन्होंने आर्थिक मुआवजे की मांग की। हालांकि लोगों के समझाने पर पीड़ित …

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। गांव कमालपुरी खालसा में जंगल से पशुओं के लिए चारा लेने गई महिला की हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आकर मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। उन्होंने आर्थिक मुआवजे की मांग की। हालांकि लोगों के समझाने पर पीड़ित शांत हो गए।

  • जंगल से पशुओं के लिए चारा लेने जा रही थी महिला, कमालपुरी खालसा की घटना
  • ग्रामीणों और परिजनों ने की आर्थिक मुआवजे की मांग

कमालपुरी खालसा गांव में कृपाल सिंह का परिवार रहता है। गुरुवार दोपहर 12 बजे उनकी पत्नी सुमित्रा देवी (40) जंगल से पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। खेत के निकट बिजली की हाईटेंशन लाइन का एक तार टूटा पड़ा था। महिला तार की चपेट में आ गई। जिससे झुलस कर महिला की मौत हो गई। खेतों पर जाते समय लोगों ने शव पड़ा देखा। वहां लाइन का तार भी टूटा पड़ा था, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था।

ग्रामीणों ने बिजली निगम को सूचना देकर आपूर्ति रुकवाई। ग्रामीणों ने बिजली निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और आर्थिक मुआवजा की मांग की। गांव के रवि कुमार, रोहताश सिंह, महेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार व बंटी आदि का कहना था कि काफी समय से लाइन का तार जर्जर हालत में है। आए दिन तार टूटकर जंगलों में गिर जाते हैं, जिससे किसानों के पशु व जंगली जानवरों को भी खतरा है।

इस संबंध में कई बार अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर जर्जर तारों को ठीक कराने की मांग की थी। लेकिन जिम्मेदारों ने समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह शांत कर महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक महिला का पति कृपाल सिंह दुर्घटना में दिव्यांग हो गया था। महिला की मौत के बाद से बेटी व पति का रोते बिलखते बुरा हाल था।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: मदरसे में फंदे पर लटका मिला छात्र का शव, हत्या का आरोप

ताजा समाचार

आतिशी का दावा, भाजपा रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में करेगी पेश 
कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्मों पर तैनात रहेगी क्यूआरटी, महाकुंभ पर श्रद्धालुओं की करेगी सुरक्षा, बनेंगी आठ टीमें
अयोध्या: व्हीलचेयर संचालकों से रंगदारी वसूलने वाले साधु पर केस दर्ज
फतेहपुर में दो लाखों की चोरी का खुलासा: दो शातिर गिरफ्तार, माल बरामद, CCTV कैमरे से पांच दिन में मिली सफलता
कानपुर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान: पीरोड में बुलडोजर ने अवैध अतिक्रमण हटाया, पुलिस फोर्स मौजूद रहा
बाराबंकी: नौसेना के पूर्व अधिकारी का कुत्ता लापता, सुरक्षा एजेंसी और गार्ड के खिलाफ FIR दर्ज