बरेली: बीकॉम के परिणाम में गड़बड़ी को लेकर हंगामा, कुलपति कक्ष में घुसने पर नोकझोंक

बरेली: बीकॉम के परिणाम में गड़बड़ी को लेकर हंगामा, कुलपति कक्ष में घुसने पर नोकझोंक

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में बिजनौर के बीकॉम अंतिम वर्ष के परिणाम में शून्य अंक आने पर छात्रों ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। छात्रों ने पहले समाजवादी युवजन सभा के नेतृत्व में जाकर परीक्षा नियंत्रक से शिकायत की। परीक्षा नियंत्रक के आश्वासन के बाद छात्र वापस जा रहे …

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में बिजनौर के बीकॉम अंतिम वर्ष के परिणाम में शून्य अंक आने पर छात्रों ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। छात्रों ने पहले समाजवादी युवजन सभा के नेतृत्व में जाकर परीक्षा नियंत्रक से शिकायत की। परीक्षा नियंत्रक के आश्वासन के बाद छात्र वापस जा रहे थे। उसके बाद छात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में कुलपति से मिलने गए।

ये भी पढ़ें – बरेली: एनसीसी के लिए बालिकाओं का हुआ चयन

सुरक्षा प्रभारी द्वारा बताया गया कि कुलपति बाहर हैं, इसके बावजूद कुलपति कक्ष में जबरन घुसने का प्रयास किया गया। इससे सुरक्षा प्रभारी से नोकझोंक भी हो गई। धक्का-मुक्की में किसी ने दरवाजा तोड़ दिया। छात्र अंदर घुसकर बैठ गए। उसके बाद कुलपति की कुर्सी खींचने का भी प्रयास किया। चीफ प्रॉक्टर व अन्य शिक्षकों ने छात्रों से वार्ता कर बताया कि कुलपति बाहर गए हुए हैं। इसके बाद फिर से छात्र परीक्षा नियंत्रक से मिले।

परीक्षा नियंत्रक ने 10 दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। करीब तीन घंटे तक विरोध प्रदर्शन चला। चीफ प्रॉक्टर डा. एके सिंह ने बताया कि छात्रों ने परिणाम को लेकर शिकायत की है। परीक्षा नियंत्रक ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। इस मामले में सुरक्षा प्रभारी का कहना है कि छात्र जबरन कुलपति कार्यालय में घुसने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने छात्रों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान छात्रों ने धक्का-मुक्की की।

ये भी पढ़ें – बरेली: छात्रों ने किया बीटेक की परीक्षाएं न कराने की मांग

ताजा समाचार

Kanpur Dehat Crime; दुष्कर्म में विफल युवक ने किशोरी की गला रेतकर की थी हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया...
चित्रकूट में सोलर पैनल चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार, 24 पैनल बरामद; इन जगहों से चुराने की बात कबूली...
Kanpur: रोनिल हत्याकांड पर फिल्म के गीतों का हुआ विमोचन, फिल्म के निर्देशक ने कहा ये...
फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी लगवाने का देते झांसा...कानपुर पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार
राजगीर में होगा पुरुषों का एशिया कप, हॉकी इंडिया ने बिहार खेल प्राधिकरण के साथ एमओयू पर किए हस्ताक्ष 
कानपुर देहात में डंपर की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी व भतीजे की मौत...चौथे युवक की हालत गंभीर, पुलिस ने चालक की तलाश शुरू की...