हल्द्वानी: डीएम साहब…चार माह से नहीं मिली लोकतंत्र सेनानी पेंशन

हल्द्वानी: डीएम साहब…चार माह से नहीं मिली लोकतंत्र सेनानी पेंशन

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बुधवार को नैनीताल रोड स्थित शिविर कार्यालय में जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनीं। जनता दरबार में आर्थिक मदद, फसल नुकसान, पेयजल, सड़क,  भूकटाव,  पेंशन आदि की दर्जनों शिकायतें दर्ज हुईं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से समस्याओं का निस्तारण कर रिपोर्ट जिला कार्यालय को सौंपने के निर्देश …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बुधवार को नैनीताल रोड स्थित शिविर कार्यालय में जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनीं। जनता दरबार में आर्थिक मदद, फसल नुकसान, पेयजल, सड़क,  भूकटाव,  पेंशन आदि की दर्जनों शिकायतें दर्ज हुईं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से समस्याओं का निस्तारण कर रिपोर्ट जिला कार्यालय को सौंपने के निर्देश दिए।

डीएम के जनता दरबार में पूर्व दर्जा मंत्री हरीश पनेरू ने कहा कि ओखलकांडा ब्लॉक के मुख्यमार्ग व अन्य सड़के बारिश से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इससे क्षेत्रवासियों को कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। इस पर डीएम ने लोनिवि ईई का प्रस्ताव बनाकर मरम्मत के निर्देश दिए। छड़ायल निवासी पूरन चंद्र शर्मा ने बताया कि वर्ष 1975 में इमरजेंसी के दौरान जेल में गए लोगों को लोकतंत्र सेनानी की पेंशन 16 हजार रुपये मासिक मिलती है। जिले में आठ लोकतंत्र सेनानी हैं इन्हें पिछले चार माह से नहीं मिल पाई है। त्योहारी सीजन सिर पर है ऐसे में बुजुर्गों को परेशानी हो रही है।

डीकर सिंह मेवाड़ी ने ओखलकांडा ब्लॉक में सार्वजनिक स्थानों व मंदिरों मे सोलर लाइट्स लगाने के लिए ब्लॉक को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की। इस पर उन्होंने एसडीएम को सर्वे के निर्देश दिए।

वार्ड-51 के पार्षद मुकेश बिष्ट एवं गंगा जोशी ने आवासीय क्षेत्रों में संचालित हो रही कबाड़ की दुकानें हटवाने की मांग की। इस पर डीएम ने सिटी मजिस्टेट को जांच के निर्देश दिए। आलम सिंह मेवाड़ी ने खनस्यू ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता राशि दिलाने का अनुरोध किया।  पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने भीमताल में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की मांग की। इस मौके पर एडीएम अशोक जोशी,  नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह,  सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी,  एसडीएम मनीष कुमार सिंह,  जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, ऊर्जा ईई बीसी भट्ट, लोनिवि ईई शोक कुमार आदि मौजूद थे।

वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जांच की मांग 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य डॉ. जेडए वारसी ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर जिले में वक्फ की संपत्तियों की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिले में वक्फ की संपत्तियों पर अवैध कब्जे, लीज समाप्त होने के बाद भी कब्जा नहीं छोड़ना आदि से संपत्तियों को खुर्द-बुर्द किया जा रहा है। उन्होंने डीएम से वक्फ संपत्तियों की जांच के लिए सभी एसडीएम को निर्देश देने की मांग की है। इस पर डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों से वक्फ संपत्ति के सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।

ताजा समाचार

ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी भारतीय महिला हॉकी टीम, Tour से खुद का आकलन करने में मिलेगी मदद 
आठवीं के छात्र को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत: दुकान से लौटते समय स्कूल के पास हादसा, शिक्षकों पर बच्चों से सामान मंगाने का आरोप
मोहन भागवत ने की पहलगाम हमले की निंदा कहा- धर्म पूछकर हिंदू हत्या नहीं कर सकते
पीलीभीत: आतंकी हमले को लेकर मुस्लिम समाज में गुस्सा, जुमे की नमाज के बाद बोले- सेना को दी जाए कार्रवाई की छूट
Gonda Road Accident : सड़क दुर्घटना में महिला समेत तीन की मौत, अलग-अलग इलाके में हुए हादसे
पीलीभीत: हाईअलर्ट के बीच जुमे की नमाज को लेकर रहे सख्त इंतजाम, नवागत SSP ने निकाला फ्लैग मार्च