बहराइच: 6 नवंबर को जिले में आयोजित होगी राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा

बहराइच: 6 नवंबर को जिले में आयोजित होगी राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा

बहराइच, अमृत विचार। शैक्षिक सत्र 2022 के लिए राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा समाप्त हो गई है। देवीपाटन मंडल में बहराइच जनपद से सर्वाधिक 1501 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। परीक्षा छह नवंबर को जिले के सभी केंद्रों पर आयोजित होगी। जिला शिक्षा …

बहराइच, अमृत विचार। शैक्षिक सत्र 2022 के लिए राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा समाप्त हो गई है। देवीपाटन मंडल में बहराइच जनपद से सर्वाधिक 1501 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। परीक्षा छह नवंबर को जिले के सभी केंद्रों पर आयोजित होगी।

जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य उदयराज ने बताया कि इस छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए जनपद में 172 केंद्र निर्धारित है। जिसमे लिखित परीक्षा द्वारा छात्रों का चयन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर को होगा। आवेदन तथा संशोधन की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है। परीक्षा के लिए छात्रों द्वारा अधिक से अधिक आवेदन किए जा सके।

इसके लिए विभाग द्वारा जनपद बहराइच में राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका आंचल श्रीवास्तव तथा पूरनलाल चौधरी को नोडल प्रभारी बनाया गया था। जिले में खंड शिक्षा अधिकारियो जिला समन्वयक प्रशिक्षण, एआरपी, एसआरजी, आदि के संयुक्त प्रयासों से गत वर्ष की तुलना में इस बार सुखद बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ज्ञात हो कि वर्ष 2021-22 में जनपद से जहां इस परीक्षा हेतु मात्र 147 छात्रों ने आवेदन किया था वहीं इस बार यह संख्या बढ़कर 1501 हो गई है।

ये भी पढ़ें-हल्द्वानी: करवाचौथ के लिए सुहागिनों ने की जमकर खरीदारी, बारिश के बाद बाजार हुआ गुलजार