बारिश के बाद अल्मोड़ा बाजार में बढ़ी महंगाई
अल्मोड़ा, अमृत विचार। पिछले चार दिनों से हुई बारिश के बाद अब अल्मोड़ा बाजार में खाद्य पदार्थों के दाम में काफी इजाफा हुआ है। फल और सब्जियों के दामों में दस से पंद्रह प्रतिशत की वृद्धि हुई है तो दाल, तेल समेत अन्य खाद्य पदार्थों के दामों में भी वृद्धि हुई है। बारिश के कारण …
अल्मोड़ा, अमृत विचार। पिछले चार दिनों से हुई बारिश के बाद अब अल्मोड़ा बाजार में खाद्य पदार्थों के दाम में काफी इजाफा हुआ है। फल और सब्जियों के दामों में दस से पंद्रह प्रतिशत की वृद्धि हुई है तो दाल, तेल समेत अन्य खाद्य पदार्थों के दामों में भी वृद्धि हुई है। बारिश के कारण मार्ग बंद होने से जिले में रसोई गैस का बैकलॉग भी बढ़ गया है।
अल्मोड़ा जिला मुख्यालय की बात करें तो यहां फल और सब्जियों समेत अन्य खाद्य सामग्री हल्द्वानी स्थित मंडी से यहां आती है। लेकिन पिछले चार दिनों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण अल्मोड़ा हल्द्वानी राजमार्ग कई बार मलबा और बोल्डर आने से बंद हो गया था। जिस कारण वाहनों को मार्ग बदलकर यहां पहुंचना पड़ा।
मार्ग के बंद होने के कारण सब्जियों और फलों समेत अन्य सभी खाद्य पदार्थों के दामों में अचानक उछाल आ गया। राजमार्ग के बंद होने के कारण हल्द्वानी प्लांट से अल्मोड़ा को होने वाली गैस की सप्लाई भी बाधित रही। जिस कारण अकेले अल्मोड़ा जिला मुख्यालय का बैकलॉग तीन हजार से अधिक तक पहुंच गया है।
अल्मोड़ा बाजार में सब्जी व अन्य खाद्य पदार्थों के दामों में आया उछाल
उत्पाद चार दिन पहले दाम बुधवार को दाम
आलू – 25 रुपये 30 रुपये
फूल गोभी – 70 रुपये 80 रुपये
पत्ता गोभी – 55 रुपये 60 रुपये
टमाटर – 50 रुपये 60 रुपये
लौकी – 30 रुपये 40 रुपये
बीन्स – 100 रुपये 120 रुपये
भिंडी – 55 रुपये 60 रुपये
सरसों का तेल – 145 रुपये 160 रुपये
मल्का – 76 रुपये 84 रुपये
अरहर – 115 रुपये 122 रुपये
राजमा – 140 रुपये 150 रुपये
केला = 45 रुपये 50 रुपये
सेब = 130 रुपये 150 रुपये
अनार = 110 रुपये 120 रुपये
अमरूद = 35 रुपये 40 रुपये
पहाड़ी सब्जियों को पहुंचा है नुकसान
अल्मोड़ा। पिछले चार दिनों में हुई बारिश के कारण पहाड़ी सब्जियों को नुकसान पहुंचा है। जिस कारण पहाड़ी सब्जियां और फल बाजार में नहीं आ रहे हैं। अल्मोड़ा के सब्जी व्यवसाई खीमानंद भट्ट ने बताया कि बारिश के कारण पहाड़ी सब्जियों और फलों को काफी नुकसान पहुंचा है। जिस कारण बाजार में अब सब्जियों की सप्लाई नहीं हो पा रही है।