पीलीभीत: मौजूदा और पूर्व प्रधान समेत 30 पर बलवा की रिपोर्ट, 11 गिरफ्तार

पीलीभीत:  मौजूदा और पूर्व प्रधान समेत 30 पर बलवा की रिपोर्ट, 11 गिरफ्तार

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। एक दिन पहले बहादुरपुर हुक्मी गांव में चुनावी रंजिश में मौजूदा और पूर्व प्रधान पक्ष के बीच हुए खूनी संघर्ष के मामले को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर मौजूदा व पूर्व प्रधान समेत 30 उपद्रवियों पर बलवा, जानलेवा हमला, तोड़फोड़, धमकाने …

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। एक दिन पहले बहादुरपुर हुक्मी गांव में चुनावी रंजिश में मौजूदा और पूर्व प्रधान पक्ष के बीच हुए खूनी संघर्ष के मामले को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर मौजूदा व पूर्व प्रधान समेत 30 उपद्रवियों पर बलवा, जानलेवा हमला, तोड़फोड़, धमकाने समेत कई धाराओं में क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की गई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में रात भर पुलिस बल की तैनाती रही। 11 हमलावरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने चालान कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: मृतक ग्रामीण की बिटिया को राज्यमंत्री ने दिया एक माह का वेतन, पिता की सड़क हादसे में हो गई थी मौत

घटना मंगलवार की है। थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर हुक्मी में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आए और लाठी डंडे बांके से एक दूसरे पर हमला बोल दिया। मारपीट के दौरान पथराव और तोड़फोड़ भी की गई। एक पक्ष से सत्यपाल की दर्ज की गई धारा 147, 148, 149, 452, 308, 336, 336, 323, 504, 506, 427 के तहत रिपोर्ट में अजय कुमार, पूर्व प्रधान सुबोध कुमार, संतोष कुमार, बाबूराम, अभिषेक, सुपर्व, गजेंद्र कुमार, राजीव कुमार, विनोद कुमार, जयदेव, अनिल कुमार, रमेश, छह अज्ञात आरोपी बनाए गए।

वादी का कहना था कि उसका बेटा अमित कुमार पूर्व प्रधान है। चुनावी रंजिश में आरोपियों ने मंगलवार को शाम छह बजे हमला बोल दिया। गाली गलौज के बाद मारपीट की गई। बाइक समेत अन्य सामान में पथराव कर तोड़फोड़ की गई। उधर, दूसरे पक्ष से चेतराम की तहरीर पर भी इन्हीं धाराओं में प्रधान अमित कुमार, सत्यपाल, विपिन कुमार, नरेश कुमार, अखिलेश कुमार, दुष्यंत कुमार, वीरपाल, नरेश चंद्र, मुनीश कुमार, गजेंद्र कुमार, पिंटू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

इसमें भी पुरानी रंजिश में गाली गलौज के बाद मारपीट और तोड़फोड़ करने के आरोप लगाए गए। एसओ उदयवीर सिंह ने दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया। जिसके बाद दोनों ओर से 11 लोगों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया है।

बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर हुक्मी गांव में जमीन मालिक और बटाईदार के बीच विवाद हुआ था। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की गई है। 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उपद्रवियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई कराई जाएगी।- दिनेश कुमार, एसपी।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: दोस्तों संग नहाने गया किशोर तालाब में डूबा, मचा कोहराम

 

ताजा समाचार

Pahalgam Attack: बरेली में 34 पाकिस्तानी नागरिक...शहनाज बेगम को 48 घंटे मे छोड़ना होगा देश
गोंडा: पहलगाम मास्टरमाइंड सैयद गुल का फूंका पुतला, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
Kanpur Metro; जमीन के 50 फीट नीचे 50 की स्पीड से दौड़ी मेट्रो; मोतीझील एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन से महज 12 मिनट में सेंट्रल पहुंची
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को 13,500 करोड़ रु की परियोजनाओं की सौगात दी, चार नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
मर्यादा पुरुषोत्तम का चरित्र गुणगान, हर भाषा में मेरे राम: कानपुर के राजकीय पुस्तकालय में 16 भाषाओं में राम को पढ़ रहे लोग, 100 रैक में 65000 किताबें
CWC की बैठक के बाद बोली कांग्रेस, पाकिस्तान ने रची पहलगाम हमले की साजिश, भाजपा कर रही ध्रुवीकरण और विभाजन