पीलीभीत: मृतक ग्रामीण की बिटिया को राज्यमंत्री ने दिया एक माह का वेतन, पिता की सड़क हादसे में हो गई थी मौत

पीलीभीत: मृतक ग्रामीण की बिटिया को राज्यमंत्री ने दिया एक माह का वेतन, पिता की सड़क हादसे में हो गई थी मौत

पीलीभीत, अमृत विचार। मजदूरी कर लौट रहे ग्रामीण की सड़क हादसे हुई मौत पर राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने शोक व्यक्त कर परिवार को ढांढस बंधाया। मृतक श्रमिक की बेटी को अपना एक माह का वेतन भी देने की घोषणा की। इसके अलावा जहानाबाद और अमरिया के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में भी गए और ग्रामीणों …

पीलीभीत, अमृत विचार। मजदूरी कर लौट रहे ग्रामीण की सड़क हादसे हुई मौत पर राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने शोक व्यक्त कर परिवार को ढांढस बंधाया। मृतक श्रमिक की बेटी को अपना एक माह का वेतन भी देने की घोषणा की। इसके अलावा जहानाबाद और अमरिया के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में भी गए और ग्रामीणों को मुआवजे की आस बंधाई।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: चार साल पहले बनी पुल की एप्रोच सड़क धंसी, आवागमन बंद

राज्यमंत्री सोमवार रात को ही बारिश से मची तबाही का पता लगने पर लखनऊ के तमाम कार्यक्रमों को स्थगित करके पीलीभीत पहुंच गए थे। बता दें कि मूसलाधार बारिश के बीच बरेली हाईवे पर एक पेड़ गिर गया था। जिससे श्रमिकों से भरी ईको कार टकरा गई थी। इस हादसे में जहानाबाद के जटपुरा गांव निवासी श्रमिक राम अवतार की मौत हो गई थी। मंगलवार को राज्यमंत्री राम अवतार के परिवार से मिले और हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया।

उन्होंने मृतक की पांच साल की बेटी को अपना एक माह का वेतन देने की घोषणा की। कहा कि इस रकम से मृतक की पुत्री के नाम पर एफडी कराई जाएगी। इसके अलावा जहानाबाद क्षेत्र के रामनगर, जटपुरा, मिलक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी जायजा लिया। फसल और मकान के नुकसान को लेकर जानकारी की और अधिकारियों को सर्वे कराकर जल्द मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। अमरिया ब्लॉक के ग्राम डिग्री में जोगेंद्र सिंह के पत्र नितिन कुमार की दीवार गिरने से दबकर मौत हो गई थी। गमगीन परिवार से मिलकर राज्यमंत्री ने ढांढस बंधाया।

ग्राम नवादा श्यामपुर में रामचंद्र की बिजली गिरने से जान चली गई थी। उनके परिवार से भी मिले। मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए अधिकारियों को कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व राम सिंह गौतम, ब्लॉक प्रमुख श्याम सिंह उर्फ निशान सिंह, मान सिंह राठौर, जयंती प्रसाद, जमुना प्रसाद, सुनील मिश्र, गंगाप्रसाद लोधी, सुरेश, सत्यपाल आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: हत्या और खुदकुशी के रहस्य से उठेगा पर्दा, एक्सपर्ट की रिपोर्ट तैयार