बरेली: यूपी के वन राज्यमंत्री के भतीजे पर रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करने का आरोप
बरेली, अमृत विचार। यूपी सरकार में वन, पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण सक्सेना के भतीजे अमित सक्सेना पर प्रेमनगर के जनकपुरी स्थित सत्कार रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा काटने का आरोप है। आरोप है कि उसने साथी संग रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की। विरोध किया तो धमकाया। काफी हंगामे के बाद आरोपित भाग खड़े हुए। …
बरेली, अमृत विचार। यूपी सरकार में वन, पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण सक्सेना के भतीजे अमित सक्सेना पर प्रेमनगर के जनकपुरी स्थित सत्कार रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा काटने का आरोप है। आरोप है कि उसने साथी संग रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की। विरोध किया तो धमकाया। काफी हंगामे के बाद आरोपित भाग खड़े हुए। सत्कार रेस्टोरेंट के संचालक नरेश कश्यप हैं। वह आरोपितों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।
एसपी सिटी राहुल भाटी pic.twitter.com/VThYz1m8s3
— Amrit Vichar (@AmritVichar) October 12, 2022
ये भी पढ़ें : बरेली: पानी में उतराती रहीं किताबें, बीएसए से जवाब तलब
क्या है मामला ?
प्रेमनगर के जनकपुरी में सत्कार रेस्टोरेंट है। संचालन नरेश कश्यप करते हैं। नरेश कश्यप ने बताया कि रोज की तरह रेस्टोरेंट बंद हो चुका था। रात करीब 10:45 बजे रेस्टोरेंट में कर्मचारी खाना खा रहे थे। इसी दौरान जनप्रतिनिधि का भतीजा अपनी कार से साथी संग पहुंचे। कहा कि नरेश कश्यप कहां है? उसे मैं देख लूंगा। इसके बाद आरोपित चला गया। आरोप है कि इसके बाद दोबारा करीब 11:00 बजे आरोपित फिर पहुंचा। तोड़फोड़ की। तीसरी करीब 11:15 बजे फिर आया। रेस्टोरेंट्स का वाश बेसिन व काउंटर में तोड़फोड़ की। हंगामा करता रहा। जब तक वापस पहुंचे, तब तक आरोपित भाग खड़े हुए। प्रेमनगर पुलिस पहुंची। नरेश कश्यप के मुताबिक पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। हंगामे के बाद नरेश कश्यप कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। आरोप है कि आए दिन वह हंगामा करता है।
सीसीटीवी फुटेज pic.twitter.com/1HQVeeRrOp
— Amrit Vichar (@AmritVichar) October 12, 2022
क्या कहना है पुलिस का ?
इस मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि मामला संज्ञान में है। इस वारदात की तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
संदर्भित प्रकरण के सम्बन्ध में थाना प्रेमनगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
— Bareilly Police (@bareillypolice) October 12, 2022
पहले भी लग चुके हैं मारपीट के आरोप
बता दें कि इसी साल जून में अमित सक्सेना पर होम गार्ड की बुरी तरह पिटाई करने का आरोप लगा था। अमित सक्सेना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो और उनके दोस्त होम गार्ड की पिटाई करते नजर आ रहे थे।
मामला पांच जून का था। होमगार्ड ओमेंद्र ने आरोप लगाया था कि डेलापीर मंडी गेट के सामने एक चाय की टपरी पर वो चाय पी रहे थे। इस दौरान अंकित और उसके दोस्त ने उन्हें बेवजह पीटा। होमगार्ड के मुताबिक जब उन्होंने विरोध किया तो दोनों ने उन्हें जमीन पर गिराकर आधे घंटे तक उसकी पिटाई की।
ये भी पढ़ें : बरेली: गैर मान्यता प्राप्त तरीके से चल रहे हैं 84 मदरसे, तैयार हो रही है रिपोर्ट