अजय देवगन ने नई थ्रिलर फिल्म का किया ऐलान, दुनियाभर के सिनेमाघरों में इस दिन होगी रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म में काम करते नजर आएंगे। अजय देवगन इन दिनों फिल्म थैंक गॉड और दृश्यम 2 में काम कर रहे हैं। अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म का एलान कर दिया है। ये भी पढ़ें:-ऑस्कर के लिए गई ‘छल्ले शो’ के चाइल्ड एक्टर का निधन, दो …
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म में काम करते नजर आएंगे। अजय देवगन इन दिनों फिल्म थैंक गॉड और दृश्यम 2 में काम कर रहे हैं। अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म का एलान कर दिया है।
ये भी पढ़ें:-ऑस्कर के लिए गई ‘छल्ले शो’ के चाइल्ड एक्टर का निधन, दो दिन बाद होनी थी रिलीज फिल्म
.@neerajpofficial and I are going to start our film together soon. And, this one will release worldwide in cinemas on June 16, 2023.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 10, 2022
इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे करने वाले हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए अजय ने ट्वीट किया कि मैं और नीरज पांडे अपनी नई फिल्म जल्द ही शुरू करने जा रहे हैं। यह फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में 16 जून 2023 को रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि अजय देवगन की यह फिल्म एक थ्रिलर होगी।
ये भी पढ़ें:-Amitabh Bachchan Birthday: 80 के हुए Big B, Fans को मिला फिल्म GoodBye का ये रिटर्न गिफ्ट