ललितपुर: ट्रैक्टर चालकों से वसूली के आरेाप में दो दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में बिना वर्दी पहने ट्रैक्टर चालकों का जबरन चालान कर उनसे वसूली करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को दो दरोगा सहित चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिले के थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम पिपरा में दो दरोगा …
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में बिना वर्दी पहने ट्रैक्टर चालकों का जबरन चालान कर उनसे वसूली करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को दो दरोगा सहित चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिले के थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम पिपरा में दो दरोगा एवं दो पुलिसकर्मी बिना वर्दी में वाहन चेकिंग के नाम पर किसानों के खड़े खाली ट्रैक्टरों की फ़ोटो खींचकर उनके जबरन चालान काट रहे थे।
इन पुलिसकर्मियों को कुछ अन्य खाली टैक्टर व ट्रॉली को रोककर जबरन वसूली करते और एक किसान से अभद्रता करते भी देखा गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस पर ललितपुर के पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौंधरी ने संज्ञान लेते हुए थाना जखौरा में तैनात दरोगा दीपक कुमार डागुर, दरोगा गौरव कुमार, सिपाही अभिनेश कुमार एवं सिपाही पुष्पेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया। उन्होंने इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सदर को सौंपी है।
यह भी पढ़ें:-कानपुर में सोते हुए युवक का सिपाही ने चुराया मोबाइल, एसपी आउटर ने किया निलंबित