रामनगर: बाढ़ से उफनाई कोसी, गर्जिया मंदिर की दुकानें जलमग्न

रामनगर, अमृत विचार। लगातार बारिश के चलते नगर के सभी नदी नाले उफान पर हैं। धनगढ़ी नाले के उफान पर आने से जहां बीती रात से वाहनों के पहिये जाम रहे। वहीं कोसी नदी का जलस्तर भी बढ़कर 18 हजार से 38800 क्यूसेक तक जा पहुंचा। कोसी नदी का जल स्तर बढ़ने ने प्रसिद्ध गर्जिया …
रामनगर, अमृत विचार। लगातार बारिश के चलते नगर के सभी नदी नाले उफान पर हैं। धनगढ़ी नाले के उफान पर आने से जहां बीती रात से वाहनों के पहिये जाम रहे। वहीं कोसी नदी का जलस्तर भी बढ़कर 18 हजार से 38800 क्यूसेक तक जा पहुंचा।
कोसी नदी का जल स्तर बढ़ने ने प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर के चारों ओर पानी बहता रहा। मंदिर परिसर के नीचे कोसी के रोखड़ पर बनी प्रसाद विक्रेताओं की दुकानें पूरी तरह से जलमग्न हो गईं। बाढ़ से कोई क्षति न हो इसके लिए गर्जिया मंदिर में श्रद्धालुओं के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी।
बाढ़ पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने बाढ़ सुरक्षा के लिए बनाई गई सभी चौकियों को पहले से ही अलर्ट कर दिया था। उधर सांवल्दे में भी नदियां उफान पर रहीं। हालांकि अभी कोई जनहानि की खबर नहीं है। बता दें कि कोसी नदी की बाढ़ से सबसे अधिक खतरा चुकुम गांव को रहता है। प्रशासन ने पहले से ही वहां ग्रामीणों के लिए तीन माह का राशन भेज दिया है।