मुरादाबाद : विद्यार्थियों को दिया स्टार्टअप का ज्ञान

मुरादाबाद : विद्यार्थियों को दिया स्टार्टअप का ज्ञान

मुरादाबाद। एमआईटी कॉलेज के कंप्यूटर साइंस एंड अभियांत्रिकी विभाग में एमआर ड्रीम्स की ओर से व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें विद्यार्थियों को अपना स्टार्टअप कैसे लॉन्च करें विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। संस्था के संस्थापक विवेक और सह संस्थापक गजेन्द्र कुमार ने द्वितीय व तृतीया वर्ष के छात्रों को प्रोब्लम सोल्यूशन की उपयोगिता …

मुरादाबाद। एमआईटी कॉलेज के कंप्यूटर साइंस एंड अभियांत्रिकी विभाग में एमआर ड्रीम्स की ओर से व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें विद्यार्थियों को अपना स्टार्टअप कैसे लॉन्च करें विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। संस्था के संस्थापक विवेक और सह संस्थापक गजेन्द्र कुमार ने द्वितीय व तृतीया वर्ष के छात्रों को प्रोब्लम सोल्यूशन की उपयोगिता तथा स्टार्ट अप की शुरुआत करने के लिए फंड कैसे एकत्रित किया जाए, इस पर विस्तृत रूप में जानकारी प्रदान की।

छात्रों ने भी व्याख्यान में अपने प्रश्नों द्वारा अपनी जिज्ञासा का निवारण किया। संचालन तृतीय वर्ष के छात्र सूरज कुमार ने किया। इस व्याख्यान में विभागाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने भी छात्र छात्राओं को भी अपना स्टार्ट अप शुरू करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर संस्थान के निदेशक डा. रोहित गर्ग, असिस्टेंट प्रो. संजीव गुप्ता, एसोसिएट प्रो.डॉ नीलाक्ष शील, असिस्टेंट प्रो.अजीत सिंह, असिस्टेंट प्रो. विनय शर्मा उपस्थित रहे।

महिला शिक्षक संघ ने मंगलवार को भी अवकाश घोषित करने की मांग की
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष डा. ऋतु त्यागी ने भारी बारिश और अतिवृष्टि को देखते हुए मंगलवार 11 अक्टूबर को भी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित करने की मांग की है। उन्होंने जिलाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा है। इसमें कई दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों, छात्र छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए अवकाश घोषित करने के लिए आग्रह किया है। उनका कहना है कि परिषदीय विद्यालयों में अत्यधिक जलभराव और जर्जर विद्यालय भवन की स्थितियों और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की खस्ताहाली से दुर्घटना की आशंका जताई है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : स्मार्ट सिटी परियोजना में सुस्ती, 10 माह में एक स्कूल का कायाकल्प नहीं