अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘उंचाई’ का पोस्टर किया शेयर, इस दिन होगी रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की जल्द ही एक और फिल्म रिलीज होने वाली है। अमिताभ ने अपने अपकमिंग मूवी का पोस्टर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘उंचाई’ का पोस्टर सोशल मीडिया पर किया है। ये भी पढ़ें:-‘वो मेरे पिता समान थे, लेकिन आज…’, …
मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की जल्द ही एक और फिल्म रिलीज होने वाली है। अमिताभ ने अपने अपकमिंग मूवी का पोस्टर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘उंचाई’ का पोस्टर सोशल मीडिया पर किया है।
ये भी पढ़ें:-‘वो मेरे पिता समान थे, लेकिन आज…’, मुलायम सिंह यादव के निधन पर बोलीं जया प्रदा
अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म उंचाई राजश्री के बैनर तले बनी है। फिल्म को सूरज बारजात्या ने निर्देशित किया है। अगले महीने 11 नवंबर को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में अमिताभ का नाम श्रीवास्तव है। अमिताभ ने लिखा कि फिल्म उंचाई में मुझसे अमित श्रीवास्तव के रूप में मुलाकात होगी।
फिल्म रिलीज की तारीख का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा कि डेट सेव कर लें। बता दें कि हाल ही में उनकी फिल्म गुडबाय रिलीज हुई है। फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना, नीनी गुप्ता ने भी काम किया है।
ये भी पढ़ें:-बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस का आज जन्मदिन, 68 वर्ष की हुईं रेखा