अयोध्या: अमृत सरोवर में नहाने उतरे तीन बच्चे डूबे, दो की मौत

अयोध्या: अमृत सरोवर में नहाने उतरे तीन बच्चे डूबे, दो की मौत

पूराबाजार, अयोध्या। जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ऐमी आलापुर के अमृत सरोवर में नहाने उतरे तीन बच्चे गहरे पानी में चले गए। तीनों की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को बेसुध हालत में बाहर निकाला। आनन-फानन में तीनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, …

पूराबाजार, अयोध्या। जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ऐमी आलापुर के अमृत सरोवर में नहाने उतरे तीन बच्चे गहरे पानी में चले गए। तीनों की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को बेसुध हालत में बाहर निकाला। आनन-फानन में तीनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो बच्चियों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 8 साल के बच्चे का इलाज चल रहा है।

पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। पूरा बाजार चौकी क्षेत्र के ऐमी आलापुर गांव के रहने वाले तीन बच्चे 12 वर्षीय प्रियांशु पुत्री अमरेंद्र पांडेय, 6 वर्षीय कीर्ति पुत्री गौतम कुमार पांडेय व 8 वर्षीय कुनाल रविवार की शाम शौच के लिए गए थे। इस दौरान तीनों बच्चे सरोवर में नहाने लगे और गहराई होने के कारण डूब गए।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामजीत निषाद ने बताया कि डूब रहे बच्चों की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने उन्हें तालाब से बाहर निकाला और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने 12 वर्षीय प्रियांशु व 6 वर्षीय कीर्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि 8 वर्षीय कुनाल को भर्ती कर लिया। कुनाल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

परिवार वालों के अनुसार बच्चे घर से शौच के लिए कह कर निकले थे। दोनों बच्चियों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बच्चों के शव को अंतिम संस्कार करा दिया …राम अवतार राम, चौकी प्रभारी, पूराबाजार।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सबसे बड़ी चोरी का अयोध्या पुलिस ने किया खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार

ताजा समाचार

IPL 2025 : PBKS के खिलाफ दमदार वापसी करने के लिए बेताब SRH, इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर
Kanpur: घरों से कूड़ा उठाने में जोन-1 सबसे फिसड्डी, इस जोन में सबसे ज्यादा घरों से उठाया जा रहा कूड़ा...
नेपाल पुलिस ने राजशाही समर्थक दुर्गा परसाई को किया गिरफ्तार, हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आरोप
पुलिस ने छठे आरोपी को किया गिरफ्तार: फतेहपुर में तीन लोगों की गोली मारकर की थी नृशंस हत्या...दहल गया था इलाका
लंबी दूरी की 10 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन की मिलेगी सुविधा; इन ट्रेनों का Kanpur सेंट्रल स्टेशन और गोविंदपुरी में पांच मिनट का होगा ठहराव