बरेली: आफत की बारिश का आगाज…सड़कें बनी तालाब, घरों में घुसा पानी, जनजीवन प्रभावित

बरेली: आफत की बारिश का आगाज…सड़कें बनी तालाब, घरों में घुसा पानी, जनजीवन प्रभावित

बरेली, अमृत विचार। मानसून की विदाई के बाद भी अक्टूबर में कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 9 अक्टूबर 2022 को यूपी, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में भारी से अतिभारी बारिश को देखते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, चार दिन से लगातार हो रही बारिश …

बरेली, अमृत विचार। मानसून की विदाई के बाद भी अक्टूबर में कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 9 अक्टूबर 2022 को यूपी, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में भारी से अतिभारी बारिश को देखते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, चार दिन से लगातार हो रही बारिश से बरेली में जनजीवन प्रभावित होने लगा है। लोगों का जहां घर से निकलना अब मुश्किल हो रहा हैं वहीं बेसिक स्कूलों में पानी भर गया हैं। इसके साथ ही खेतों के हालात तो और भी खराब हैं। यहां खड़ी फसल पानी के कारण चौपट हो गई हैं। खेतों में पानी भरा हुआ हैं।

स्मार्ट सिटी के स्मार्ट निर्माण की पोल खुल गई
शहर की तमाम जगहों पर जलभराव से लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार से शुरू हुई बारिश शनिवार को भी जारी है। मूसलाधार बारिश से कई पॉश कॉलोनियों में सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है। इसके अलावा तमाम मोहल्लों में नालियां उफना रही हैं और सड़कों के साथ ही गलियों में जलभराव हो गया है। पुराना शहर, सैटेलाइट सुभाषनगर, रामपुर गार्डन, राजेन्द्र नगर, सिटी स्टेशन, मलूकपुर, बिहारीपुर, समेत कई जगहों पर जमभराव की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते लोगों को टूटी सड़कों से गुजरने में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने जिले में 13 अक्टूबर तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। बारिश में बरेली स्मार्ट सिटी के स्मार्ट निर्माण की पोल खुल गई है यहां चौपुला पुल से किला की ओर जाने वाली सड़क धंस गई।


बड़ा हादसा होते होते टल गया
वहीं, बारिश की वजह से बड़ा हादसा होते होते टल गया। सिरौली थाना क्षत्र के बसरेर गांव में भारी बारिश की वजह से दीवार गिर गई। गनीमत रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ मौके पर कोई मौजूद नहीं था।

बरेली में अक्षर विहार तालाब का पानी सड़क में आ गया है। संजय नगर के क्षेत्र वासियों का कहना है कि इस जगह पर कभी जलभराव नहीं हुआ, लेकिन इस बार हुआ है। नगर निगम के द्वारा जो पाइप डाला है। उससे कई मोहल्लों का पानी संजय नगर में आ रहा है। हजियापुर, शाहदाना कॉलोनी, डीडीपुरम्, एकता नगर, माधोबाडी का पानी आ रहा है। इस पाइप को लेकर क्षेत्र के सभासदों व क्षेत्र की जनता ने विरोध भी किया था, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों व मेयर ने एक भी बात नहीं सुनी और पाइप डलवा दिया। जिस करण आज यह जलभराव की समस्या हो रही है।

जर्जर सड़कों में बने गड्ढे पानी से भर गए
पिछले चार दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने शनिवार को मूसलाधार रूप ले लिया। मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सबसे ज्यादा प्रभावित मजदूर तबका हो रहा है। जो रोज मजदूरी कर किसी तरह अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बारिश ने यातायात व्यवस्था को और प्रभावित कर दिया है। शहर से लेकर गांव तक लोगों को आने-जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बुरी हालत दो पहिया व पैदल चलने वाले को हो रही है। जर्जर सड़कों में बने गड्ढे पानी से भर गये हैं। इसके कारण कहां गड्ढे हैं यह पता नहीं लग पा रहा वाहन चालकों को हादसे का डर सता रहा है। बरसात से जलजमाव वाले क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों और गरीबों का जीवन नरकीय हो गया है। पशुओं के लिए भी चारे के लाले पड़ गए हैं।

गंदा पानी लोगों के घरों में घुसने लगा
बरेली सिटी स्टेशन रोड पूरी तरह पानी में डूब गई व मणिनाथ, भूड़, हजियापुर, दुर्गा नगर, संजयनगर, सुभाषनगर पुलिया की स्थिति बद से बदतर हो गई है। यहां गंदा पानी लोगों के घरों में घुसने लगा। ऐसे में जाम पड़े नाले और नालियों की सफाई की पोल खुल गई। शहर के ज्यादातर रोड डैंजर जोन में तब्दील हो गए हैं। शहर में जगह-जगह खुदाई के बाद मिट्टी डाल दी गई थी। जो मूसलाधार बारिश में बह गई है और गड्ढों में पानी भर गया है।

ये भी पढ़ें : दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश नॉनस्‍टॉप, 17 राज्‍यों में मौसम‍ विभाग का अलर्ट