IRCTC Recruitment 2022: बिना परीक्षा रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास और ITI वाले जल्द करें आवेदन

IRCTC Recruitment 2022: बिना परीक्षा रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास और ITI वाले जल्द करें आवेदन

IRCTC recruitment 2022: रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। 10वीं पास और आईटीआई कर चुके उम्मीदवारों के लिए रेलवे ने बंपर भर्ती निकाली है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC), नॉर्थ जोन ने अप्रेंटिस भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है। जहां कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट …

IRCTC recruitment 2022: रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। 10वीं पास और आईटीआई कर चुके उम्मीदवारों के लिए रेलवे ने बंपर भर्ती निकाली है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC), नॉर्थ जोन ने अप्रेंटिस भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है।

जहां कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट अपरेंटिस पद पर आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctc.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IRCTC अप्रेंटिस भर्ती 2022
आईआरसीटीसी अप्रेंटिस भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के कुल 80 खाली पद भरे जाएंगे। योग्य उम्मीदवारों की भर्ती अप्रेंटिसशिप एक्ट-1961 के तहत  एक साल के लिए अप्रेंटिस ट्रेनी (ITI होल्डर्स) के रूप में की जाएगी। पात्र उम्मीदवारों को दिल्ली में पोस्टिंग मिलेगी। ऑनलाइन आवेदन 07 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं। योग्य उम्मीदवार 25 अक्टूबर या उससे पहले ऑनलाइन मोड में अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- APPSC Recruitment 2022: ग्रेजुएट्स पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

मान्यता प्राप्त बोर्ड
मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (कक्षा 10वीं) परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशक अंक होने चाहिए। इसके अलावा NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से कोपा (COPA) ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

आयु सीमा
योग्य उम्मीदवारों की उम्र 01 अप्रैल 2022 को कम से कम 15 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक ही होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी। एससी/एसटी को 5 साल, ओबीसी को 3 साल, भूतपूर्व सैनिक को 10 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को अपर एज लिमिट में 10 साल तक की छूट होगी।

IRCTC Recruitment 2022 Notification

बिना परीक्षा ऐसे होगी रेलवे में भर्ती
इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा या वाइवा नहीं होगा। उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के पास प्रतिशत के आधार पर तैयार की जाने वाली मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। ग्रेडिंग सिस्टम मार्किंग के मामले में, सबसे ज्यादा और सबसे कम मार्क्स का औसत लिया जाएगा। अगर किन्हीं दो उम्मीदवारों के मार्क्स समान हैं तो उन्हें आयु सीमा के आधार पर वरियता मिलेगी। अगर मार्क्स और आयु सीमा समान हो तो पहले 10वीं परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार को वरियता दी जाएगी।

बता दें कि आवेदकों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन शेड्यूल की जानकारी उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के माध्यम से दी जाएगी। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे दस्तावेज/प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए संबंधित कार्यालय को रिपोर्ट करने के लिए तैयार रहें। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

ये भी पढ़ें- SSC CGL Recruitment 2022: इन 20 हजार पदों पर जल्द करें आवेदन, जानें आखिरी डेट