अयोध्या: निजी और सरकारी स्कूलों में होगी साझेदारी, एक साथ कराई जाएंगी गतिविधियां

अयोध्या। परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गतिविधियों में और निखार लाने को राष्ट्रीय शिक्षा नीति में जो प्राविधान किये गये हैं उसमें अब परिषदीय स्कूलों व निजी विद्यालयों की साझेदारी मेंटरशिप प्रोग्राम तय कर दिया गया है। इसे लेकर जिला स्तर पर भी तैयारी शुरू कर दी गई है। परिषदीय स्कूलों से नजदीकी मान्यता प्राप्त निजी …
अयोध्या। परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गतिविधियों में और निखार लाने को राष्ट्रीय शिक्षा नीति में जो प्राविधान किये गये हैं उसमें अब परिषदीय स्कूलों व निजी विद्यालयों की साझेदारी मेंटरशिप प्रोग्राम तय कर दिया गया है। इसे लेकर जिला स्तर पर भी तैयारी शुरू कर दी गई है। परिषदीय स्कूलों से नजदीकी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को जोड़ने को लेकर शासन की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है।
विद्यालयों को जोड़ने की प्रक्रिया पूरी कराने और अन्य क्रियान्वयन के लिए डीएम की अध्यक्षता में समिति बनायी गई है। इसमें उपाध्यक्ष सीडीओ, सदस्य सचिव बीएसए होंगे। जबकि डायट प्राचार्य और डीआईओएस, जिला सूचना अधिकारी, डीएम की ओर से नामित निजी विद्यालय के प्रबंध तंत्र के तीन प्रतिनिधि सदस्य होंगे।
इसका मकसद है कि आपस में जुड़ने के बाद दोनों विद्यालयों के बच्चे एक दूसरे के यहां पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेल के मैदान और अन्य डिजिटल सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। दोनों ही प्रकार के विद्यालयों की बेहतरीन गतिविधियों को सभी शिक्षण संस्थाओं में साझा किया जायेगा। सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों में भी एक दूसरे की विद्यालय मदद कर सकते हैं। शैक्षिक आदान प्रदान की जानकारी अभिभावकों को भी उपलब्ध करायी जायेगी।
बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि दोनों ही विद्यालयों के छात्र और शिक्षक महीने में एक बार खेल, विज्ञान, शिक्षण और कंप्यूटर की गतिविधियों में शामिल होंगे। यही नहीं टीएलएम मेला और कला विज्ञान प्रदर्शनी भी आयोजित होगी। उन्होंने बताया सभी खंड शिक्षाधिकारी 5 से 8 किलोमीटर के दायरे में बेहतर संसाधन व अच्छी स्थिति वाले निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय का चयन करेंगे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: विसर्जन के दिन कमर में मां की मूर्ति बांध की थी खुशबू ने आत्महत्या?