नैनीताल: शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा, क्षेत्रवासियों की चिंता बढ़ी

नैनीताल: शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा, क्षेत्रवासियों की चिंता बढ़ी

नैनीताल, अमृत विचार। उत्तराखंड के नैनीताल में खैरना और गरमपानी से होकर गुजरने वाली शिप्रा नदी उफान पर है। जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर विनाशकारी रूप लेता जा रहा है। बता दें कि साल 2021 में …

नैनीताल, अमृत विचार। उत्तराखंड के नैनीताल में खैरना और गरमपानी से होकर गुजरने वाली शिप्रा नदी उफान पर है। जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर विनाशकारी रूप लेता जा रहा है।

बता दें कि साल 2021 में 17 और 18 अक्टूबर को शिप्रा नदी के उफनाने के कारण कई लोगों के घर बह गए थे। लगातार बरसात के कारण बीती 17 सितंबर को भी इसी तरह का नजारा देखने को मिला था, जब क्षेत्रवासी किसी अनहोनी की आशंका को लेकर रातभर अपने घरों की छतों में खड़े होकर नदी के तेज बहाव पर नजरें रखे रहे। नदी का जलस्तर असामान्य तरीके से बढ़ने से क्षेत्रवासियों की चिंताएं बढ़ गई है। ग्रामीण एक बार फिर से सुबह चार बजे से नदी के बहाव पर नजर बनाए हुए हैं, क्योंकि पानी बढ़ने के बाद उन्हें अपना घर छोड़कर कहीं सुरक्षित जगह निकलना पड़ता है।

नैनीताल जिले में भवाली से अल्मोड़ा की तरफ जाने वाले राष्ट्र राजमार्ग 87ई में पड़ने वाले खैरना गरमपानी के पास शिप्रा नदी ने पिछले वर्ष रौद्र रूप ले लिया था। वर्ष 2021 में 17 और 18 अक्टूबर को नदी ने जलस्तर ने सामान्य से कहीं ऊपर जा पहुंचा, जहां नदी ने आसपास के मकानों और सुरक्षा दीवारों को ताश के पत्ते की तरह बहा दिया था। क्षेत्रवासी प्रशासन से इस क्षेत्र की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।