खटीमा में 73 मिमी वर्षा दर्ज, जनजीवन अस्त-व्यस्त
खटीमा, अमृत विचार। क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से जारी बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। निचले हिस्सों में जल भराव व नदी-नालों के जल स्तर में हल्की बढ़ोत्तरी हुई। प्रशासन द्वारा खेतलसंडा खाम में सात परिवारों के समक्ष जलभराव की समस्या आने लगी। मौसम विभाग के अनुसार दोपहर बाद तक 73 मिमी बरसात …
खटीमा, अमृत विचार। क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से जारी बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। निचले हिस्सों में जल भराव व नदी-नालों के जल स्तर में हल्की बढ़ोत्तरी हुई। प्रशासन द्वारा खेतलसंडा खाम में सात परिवारों के समक्ष जलभराव की समस्या आने लगी। मौसम विभाग के अनुसार दोपहर बाद तक 73 मिमी बरसात दर्ज हो चुकी थी। पारा भी लुढ़कर अधिकतम 23 डिग्री पहुंच गया। इससे रात में हल्के ठंड का भी अहसास कराया।
बता दें कि मौसम विभाग के अलर्ट के बीच शुक्रवार से रुक-रुककर जारी बरसात शनिवार की सुबह ही जारी रही। इससे नगर के बीच से गुजरते खकरा व ऐंठा नाले का जल स्तर हल्का बढ़ा रहा। नगर में अधिकांश समय सन्नाटा रहा। निचले हिस्सों में सरकारी अस्पताल रोड, डिग्री कॉलेज रोड के पास गलियों में जल भराव व ग्रामीण क्षेत्र में भी अनेक निचले हिस्सों में दिक्कत रही।
इनमें खेतलसंडा खाम में सात परिवारों के समक्ष जल भराव की समस्या आने को लेकर प्रशासन अलर्ट रहा। जीआईसी मौसम केंद्र के प्रभारी नरेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि दोपहर तक 73 मिमी बरसात व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री व अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अगले कुछ घंटों में बरसात का क्रम चलने की संभावना जताई।