A Balasubramaniam फिर से बने एएमएफआई के अध्यक्ष, राधिका गुप्त उपाध्यक्ष निर्वाचित
नयी दिल्ली। ए बालासुब्रमण्यम को एक बार फिर एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) का अध्यक्ष चुना गया है। एएमएफआई ने आज यहां जारी बयान में कहा कि सितंबर 2022 में आयोजित 27 वीं वार्षिक बैठक के बाद एएमएफआई की बोर्ड बैठक में बालासुब्रमण्यम को सर्वसम्मति से एएमएफआई का अध्यक्ष चुना गया। इसी तरह …
नयी दिल्ली। ए बालासुब्रमण्यम को एक बार फिर एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) का अध्यक्ष चुना गया है। एएमएफआई ने आज यहां जारी बयान में कहा कि सितंबर 2022 में आयोजित 27 वीं वार्षिक बैठक के बाद एएमएफआई की बोर्ड बैठक में बालासुब्रमण्यम को सर्वसम्मति से एएमएफआई का अध्यक्ष चुना गया। इसी तरह बोर्ड ने राधिका गुप्ता संगठन का उपाध्यक्ष निर्वाचित हुयी है। बालासुब्रमण्यम और राधिका गुप्ता एएमएफआई की 28 वीं वार्षिक आम बैठक के समापन तक पद पर बने रहेंगे।
ये भी पढ़ें- अडाणी समूह का ऐलान, राजस्थान में करेगा 65 हजार करोड़ का निवेश
विशाल कपूर (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आईडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड) को एएमएफआई कमेटी ऑफ सर्टिफाइड डिस्ट्रीब्यूटर्स (एआरएन समिति) के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया है। · श्री संदीप सिक्का (ईडी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड) को एएमएफआई ईटीएफ समिति के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
सुश्री राधिका गुप्ता (एमडी – मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड) को एएमएफआई कमेटी ऑन ऑपरेशंस, कॉम्प्लायंस और रिस्क की अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। नीलेश शाह (प्रबंध निदेशक, कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड) को एएमएफआई वैल्युएशन कमेटी के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया है। · श्री नवनीत मुणोत (एमडी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड) को एएमएफआई इक्विटी सीआईओ कमेटी के लिए फिर से चुना गया है।
ये भी पढ़ें- CNG और PNG की कीमतों में 3 रुपए की बढ़ोतरी, जानिए अब क्या है कीमत