अयोध्या: ट्रिपल सी फॉर्मूले से प्रत्याशियों का चयन करेंगी आम आदमी पार्टी, जानिए क्या है यह फॉर्मूला

अयोध्या: ट्रिपल सी फॉर्मूले से प्रत्याशियों का चयन करेंगी आम आदमी पार्टी, जानिए क्या है यह फॉर्मूला

अयोध्या। उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी नवंबर-दिसंबर में प्रस्तावित निकाय चुनाव की तैयारी कर रही है। उम्मीदवार बनने वाले इच्छुक व्यक्ति को आवेदन फार्म भरने होंगे। पार्टी निकाय चुनाव समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि मेयर, पार्षद, चेयरमैन, सभासद पद हेतु इच्छुक प्रत्याशियों को आवेदन पत्र भरना होगा। चुनाव समिति के …

अयोध्या। उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी नवंबर-दिसंबर में प्रस्तावित निकाय चुनाव की तैयारी कर रही है। उम्मीदवार बनने वाले इच्छुक व्यक्ति को आवेदन फार्म भरने होंगे। पार्टी निकाय चुनाव समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि मेयर, पार्षद, चेयरमैन, सभासद पद हेतु इच्छुक प्रत्याशियों को आवेदन पत्र भरना होगा।

चुनाव समिति के अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि प्रत्याशियों के चयन में ट्रिपल सी का ध्यान रखा जाएगा। ट्रिपल सी में कैरेक्टर, करप्शन और क्रिमिनल शामिल है। यानी साफ-सुथरी छवि, भ्रष्टाचार का आरोप न हो और कोई आपराधिक रिकार्ड न हो उसे ही पार्टी प्रत्याशी घोषित करेगी।

आप नगर निकाय चुनाव समिति के अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि चुनाव में प्रत्याशी बनाने से पहले स्क्रीनिंग कमेटी उस व्यक्ति के बारे में पूरी छानबीन करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उम्मीदवार को वार्ड के प्रत्येक बूथ पर 10 आम आदमी पार्टी के साथियों का नाम और नंबर देना होगा। पार्टी नगर निकाय चुनाव में अपना घोषणा पत्र जारी करेगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू, मांगा गया कार्मिकों का ब्यौरा