APPSC Recruitment 2022: ग्रेजुएट्स पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
जो युवा सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ग्रुप IV के पदों पर नोटिफकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें भर्ती अभियान के जरिए आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग …
जो युवा सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ग्रुप IV के पदों पर नोटिफकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें भर्ती अभियान के जरिए आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग कुल छह पद पर भर्ती करने जा रहा है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2022 हैं। वहीं इन पदों पर आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2022 है।
ये भी पढ़ें- इस देश में अब नहीं मिलेगी जॉब! भारतीय स्टूडेंट्स को पूरी करनी होगी ये शर्त
सैलरी डिटेल्स
इन पदों के चयनित उम्मीदवारों को 25,220 रुपये से लेकर 80,910 रुपये महीना तक सैलरी दी जाएगी।
बत दें इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 साल तक होनी चाहिए।
शैक्षिणक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट्स की डिग्री होनी चाहिए। बता दें इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाएं।
- अब होम पेज दिए गए वन टाइम प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- अभ्यर्थी अब अपनी प्रोफाइल बनाए और योग्यता अनुसार पद आवेदन करें।
- आवेदन फॉर्म भरकर उसमें मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
- फॉर्म का डाउनलोड कर भविष्य के अपने पास प्रिंट आउट अपने पास निकाल कर रख लें।
ये भी पढ़ें- SSC CGL Recruitment 2022: इन 20 हजार पदों पर जल्द करें आवेदन, जानें आखिरी डेट