MJPRU ने नोटिफिकेशन किया जारी, इस दिन से करा सकेंगे परास्नातक के लिए पंजीकरण

MJPRU ने नोटिफिकेशन किया जारी, इस दिन से करा सकेंगे परास्नातक के लिए पंजीकरण

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परास्नातक में प्रवेश के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रवेश के लिए 10 से 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन पंजीकरण होंगे। महाविद्यालयों को मेरिट के आधार पर 5 नवंबर तक छात्रों के प्रवेश लेने होंगे। यह भी पढ़ें- बरेली: वॉलीबॉल प्रतियोगिता में नहीं फेर सका मौसम पानी, खराब कोड …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परास्नातक में प्रवेश के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रवेश के लिए 10 से 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन पंजीकरण होंगे। महाविद्यालयों को मेरिट के आधार पर 5 नवंबर तक छात्रों के प्रवेश लेने होंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: वॉलीबॉल प्रतियोगिता में नहीं फेर सका मौसम पानी, खराब कोड को किया सही फिर हुआ मैच जारी

स्नातक में 29 जुलाई से 20 सितंबर तक प्रवेश हुए। अब परास्नातक में प्रवेश होंगे। शुक्रवार को कुलसचिव ने प्रवेश संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए। इसके मुताबिक एमए, एमएससी, एमकॉम, बीलिब, एमलिब एवं वार्षिकी विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के ऑनलाइन पंजीकरण 10 अक्टूबर से शुरू होंगे। छात्रों को 150 रुपये पंजीकरण शुल्क देना होगा।

प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन एडमिशन कॉलम में देख सकते हैं। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर रखी गई है। छात्रों को 1 नवंबर तक महाविद्यालयों में ऑनलाइन पंजीकरण जमा करने होंगे और उसके बाद 5 नवंबर तक मेरिट जारी की जाएगी। महाविद्यालयों को 10 नवंबर तक छात्रों के प्रवेश सुनिश्चित करने होंगे। महाविद्यालयों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह धोखे से छात्रों का प्रवेश न लें और प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन ही करनी होगी।

बरेली कॉलेज में आज होगी प्रवेश समिति की बैठक
परास्नातक में प्रवेश के लिए बरेली कॉलेज में शनिवार को दोपहर 1 बजे बैठक बुलाई गई है। मुख्य प्रवेश नियंत्रक डा. एके सिंह ने बताया कि परास्नातक में प्रवेश की तैयारी पूरी है। बैठक में समिति के निर्णय के बाद पंजीकरण की तिथि निर्धारित की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्नातक में प्रवेशित छात्र जिनकी सीट दूसरे महाविद्यालय में लॉक है, उन्हें ईमेल कर शनिवार को बुलाया गया है। उनकी जानकारी के साथ कुलसचिव को सूचित किया जाएगा ताकि उनकी सीट अनलॉक हो सके। इस संबंध में प्राचार्य की ओर से पहले ही पत्र भेजा जा चुका है।

स्नातक में 1.47 लाख से अधिक हुए प्रवेश
स्नातक में प्रवेश 20 सितंबर को बंद हो चुके हैं और 147814 छात्रों ने प्रवेश लिया है। कई छात्रों की सीट लॉक अभी होना बाकी रह गया है, जिसकी वजह से वह परेशान हैं। कई छात्रों की सीट वित्त पोषित महाविद्यालयों ने लॉक कर दी लेकिन उन्होंने प्रवेश दूसरे महाविद्यालय में लिया लेकिन अब सीट अनलॉक कराने के लिए वह परेशान घूम रहे हैं। इसके अलावा अभी तक महाविद्यालयों को प्रवेशित छात्रों की त्रुटियों में संशोधन का मौका भी नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें- बरेली: जर्जर आवासों का नरमू के पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण

ताजा समाचार

कानपुर में नौकरी का झांसा देकर दो युवकों ने युवती की लूटी आबरू: सूनसान जगह पर ले जाकर की वारदात, विरोध करने पर हाथ-पैर बांध कर पीटा
Good News: मात्र 9 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, CM योगी ने की 'मां की रसोई' का उद्घाटन, गुणवत्ता और स्वच्छता की तरीफ भी की
सौरव गांगुली को बेहद पसंद करते हैं अमिताभ बच्चन, बोले-जब वे कप्तान बने, तो टीम में अलग तरह की ऊर्जा थी
मुरादाबाद : जीआईसी के प्रिंसिपल श्यामा कुमार बने संभल के डीआईओएस
RTE: नियम है निकट का दूर के स्कूल में प्रवेश की निकालते लॉटरी, कन्नौज में कई समस्याओं को लेकर प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन ने दिया था ज्ञापन
Lucknow News: सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, मौत