एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर करते थे ठगी, चार राज्यों में फैला रखा था नेटवर्क

एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर करते थे ठगी, चार राज्यों में फैला रखा था नेटवर्क

अमृत विचार, लखनऊ। चार राज्यों में एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर लोगों के खाते से ठगी कर रुपये निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के चार सक्रिय सदस्यों को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपियों के कब्जे से 38 एटीएम कार्ड, फर्जी आधार कार्ड, दो मोटर साइकिल समेत ठगी के 16 हजार …

अमृत विचार, लखनऊ। चार राज्यों में एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर लोगों के खाते से ठगी कर रुपये निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के चार सक्रिय सदस्यों को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपियों के कब्जे से 38 एटीएम कार्ड, फर्जी आधार कार्ड, दो मोटर साइकिल समेत ठगी के 16 हजार रुपये नगदी बरामद किया है। आरोपियों ने उप्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात समेत अन्य राज्यों में जाल बिछा रखा था।

प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एटीएम बदलकर खाता धारकों के खाते से रुपये निकालने का उनका एक अन्तर्राज्यीय गिरोह है। जो अपने आर्थिक लाभ के लिये पिछले कई साल से लोगों को धोखा देकर उनका एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से पैसे निकालते हैं। यह लोग ऐसे एटीएम बूथ की तलाश करते है, जहां पर गार्ड नियुक्त न हो और पैसे निकालने वाले लोगों की भीड़ हो। यह लोग ऐसे व्यक्तियों को निशाना बनाते हैं जो देखने में कम पढे-लिखे मालूम पड़ते है। उनके पीछे खड़े हो जाते हैं।

मदद करने के बहाने अपने पास रखे क्लोन एटीएम कार्ड से उनके एटीएम कार्ड को बदल लेते हैं और उस व्यक्ति को पीछे खड़ा होकर एटीएम पिन कोड देख लेते हैं। जिसके बाद अलग-अलग प्रदेशों में जाकर उस एटीएम कार्ड से खाता धारक के खाते का सारा पैसा निकाल लेते हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रतापगढ़ निवासी ऋषिकेश पाल, सिद्वार्थ कुमार, राहुल पाल और संजय कुमार के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ : उप्र स्पेशल टास्क फोर्स को मिला स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड