अपनी कार्यशैली में सुधार करें सब रजिस्ट्रार :जिलाधिकारी

चित्रकूट, अमृत विचार । जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सब रजिस्ट्रार राजेश सिंह को आगाह किया कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार करें। उन्होंने शिवरामपुर में की गई प्लाटिंग को लेकर निर्देश दिए कि कृषियोग्य जमीन है, इसका मूल्य कम करके न बेचा जाए, यह ध्यान दें। डीएम ने शुक्रवार को भभई रानीपुर भट्ट गढ़ीवा शिवरामपुर …
चित्रकूट, अमृत विचार । जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सब रजिस्ट्रार राजेश सिंह को आगाह किया कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार करें। उन्होंने शिवरामपुर में की गई प्लाटिंग को लेकर निर्देश दिए कि कृषियोग्य जमीन है, इसका मूल्य कम करके न बेचा जाए, यह ध्यान दें। डीएम ने शुक्रवार को भभई रानीपुर भट्ट गढ़ीवा शिवरामपुर में जमीनों का मुआयना कर रजिस्ट्री की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि अब जो भी नई रजिस्ट्रियां होंगी, उनकी जीपीएस सिस्टम से रंगीन फोटो बनवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि खरीदार और विक्रेता दोनों के फोटोग्राफ्स एक साथ होने चाहिए, जिससे विवाद न हो। उन्होंने कहा कि इस तरह के रजिस्ट्रीकरण में भूमि विवाद 50 प्रतिशत खत्म हो जाता है। उन्होंने प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी जमीन के वैल्यूएशन की भी जानकारी ली। उन्होंने सब रजिस्टार राजेश सिंह की कार्यशैली पर असंतोष जताया। उन्होंने शिवरामपुर में प्लाटिंग की गई जमीन को देखा।
डीएम ने कहा कि यह भूमि कृषि योग्य है तो इसे दिखना भी चाहिए। जमीन की वैल्यूएशन कम करके बेची गई और अगर कम रेट पर प्लाटिंग की जाएगी तो इसकी जिम्मेदारी रजिस्ट्री विभाग की होगी। उन्होंने तहसीलदार राकेश पाठक को बैनामे की वास्तविक जमीन पता करने के निर्देश दिए। उन्होंने गढ़ीवा की एक जमीन में नाले की जमीन भी निकालने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिले के लोगों से अपील की कि वे जमीन का वास्तविक मूल्यांकन कर रजिस्ट्री कराएं जिससे सरकार के राजस्व में वृद्धि हो सके । इस अवसर पर कई अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-बहराइच: फल महोत्सव के साथ वन्य प्राणि सप्ताह का समापन