नैनीताल: दून में चार व नैनीताल में दो कोरोना संक्रमित मिले

नैनीताल, अमृत विचार। प्रदेश के एक बार फिर कोरोना वायरस की हलचल शुरू हो गई है। दो जिलों में छह नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। दो संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में 66 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 339 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। …
नैनीताल, अमृत विचार। प्रदेश के एक बार फिर कोरोना वायरस की हलचल शुरू हो गई है। दो जिलों में छह नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। दो संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में 66 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 339 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन इधर गुरुवार को देहरादून में चार और नैनीताल जिले में दो संक्रमित मिले हैं।
संक्रमितों की तुलना में दो मरीजों स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में पूरे प्रदेश में 66 सक्रिय मामले हैं। इसमें सबसे अधिक देहरादून जिले में 31 मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 96 प्रतिशत और संक्रमण दर 1.74 प्रतिशत रही।