मुरादाबाद: फूड बैंक व नागरिक सेवा समिति द्वारा लगाए गए शिविर में 100 मरीजों की हुई निशुल्क जांच

मुरादाबाद, अमृत विचार। गुरुवार को शहर के लाजपत नगर में फूड बैंक व नागरिक सेवा समिति द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में टीएमयू अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की आंखों की जांच की। नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष वारिस अली वारसी ने बताया कि आयोजित हुए निशुल्क शिविर में …
मुरादाबाद, अमृत विचार। गुरुवार को शहर के लाजपत नगर में फूड बैंक व नागरिक सेवा समिति द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में टीएमयू अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की आंखों की जांच की।
नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष वारिस अली वारसी ने बताया कि आयोजित हुए निशुल्क शिविर में 100 मरीजों की आंखों की जांच की गई। जिसमें 20 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। मोतियाबिंद आने वाले मरीजों को टीएमयू अस्पताल भेजा गया, जहां उनका निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि हमारी संस्था आए दिन सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेती है और इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर शहर के अलग-अलग इलाकों में लगाए जाते हैं। जिससे गरीब लोगों को बेहतर उपचार मिल सके। इस मौके पर हाजी अमजद पटवारी, हाजी जहीर आलम अंसारी, फिरोज खान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- यूनान में चट्टानों से टकराकर दो नौकाएं डूबीं, 15 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी