बरेली: आल इंडिया मुशायरे से होगा उर्स-ए-शराफती का आगाज

बरेली: आल इंडिया मुशायरे से होगा उर्स-ए-शराफती का आगाज

बरेली, अमृत विचार। 55वें उर्स-ए-शराफती को लेकर मंगलवार को दरगाह उर्स प्रबंधक कमेटी की बैठक हुई, जिसकी हजरत शाह सकलैन एकेडमी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. इस्माइल कुरैशी ने अध्यक्षता की। दरगाह के प्रवक्ता हमजा सकलैनी ने बताया कि बुधवार को उर्स-ए-शराफती का आगाज होगा। सुबह कुरानख्वानी व फातिहाख्वानी होगी। दिन भर जायरीन व …

बरेली, अमृत विचार। 55वें उर्स-ए-शराफती को लेकर मंगलवार को दरगाह उर्स प्रबंधक कमेटी की बैठक हुई, जिसकी हजरत शाह सकलैन एकेडमी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. इस्माइल कुरैशी ने अध्यक्षता की। दरगाह के प्रवक्ता हमजा सकलैनी ने बताया कि बुधवार को उर्स-ए-शराफती का आगाज होगा। सुबह कुरानख्वानी व फातिहाख्वानी होगी। दिन भर जायरीन व चादरों के जुलूस आएंगे। रात 9 बजे ईशा की नमाज बाद आल इंडिया तरही मुशायरा होगा।

ये भी पढ़ें – बरेली: डेंटल कॉलेज के छात्रों का कानपुर में रहा दबदबा

जिसका मिसरा- ”करम किया मुझे अपना बना लिया तूने पर शायर कलाम सुनाएंगे। मुशायरे में स्थानीय शोहरा के अलावा दूर-दराज के नामचीन शायर भी शिरकत करेंगे। उर्स के दूसरे व तीसरे दिन भी चादरों के जुलूस और दूर-दराज के जायरीन की बड़ी तादाद में आमद होगी। रात को दीवान खाना चौक पर उलेमा की खुसूसी तकरीर होगी। उर्स के चौथे दिन शनिवार सुबह 11 बजे कुल की रस्म शाह मोहम्मद सकलैन मियां अदा करेंगे।

रविवार को ईद मीलादुन्नबी के मौके पर सज्जादानशीन शाह सकलैन मियां परंपरा के अनुसार शाह बशीर मियां की दरगाह पर चादरपोशी को जाएंगे। एकेडमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. इस्माइल कुरैशी ने बताया कि 6 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे दरगाह के मेहमान खाने में शाह सकलैन एकेडमी की कांफ्रेंस होगी। जिसमें एकेडमी की सभी यूनिटों के अध्यक्षों और सचिवों को बुलाया गया गया है। मुनीफ सकलैनी ने बताया कि उर्स में आलिम व मुफ्ती शिरकत करेंगे।

एकेडमी के आल इंडिया सचिव लतीफ कुरैशी ने बताया कि इस साल उर्स में बड़ी संख्या में जायरीन के आने की उम्मीद है। इंतिखाब सकलैनी, मुर्तुजा सकलैनी, मुनीफ सकलैनी, मुंतासिब सकलैनी, इंतजार हुसैन सकलैनी, लतीफ सकलैनी, मुख्तार सकलैनी, आफताब आलम सकलैनी, मन्ना सकलैनी, अबरार हुसैन सकलैनी, मोहसिन सकलैनी, रिजवान सकलैनी, आदिल सकलैनी, इमरान सकलैनी आदि मौजूद रहे।

कांकर टोला में हुई जश्न-ए-शाह शराफत की महफिल

मंगलवार को मोहल्ला कांकर टोला भटियारी वाली मस्जिद के पास एक शानदार रूहानी महफिल “जश्न-ए-शाह शराफत अली मियां सजाई गई। महफिल का आगाज ईशा की नमाज के बाद रात 9 बजे शाह मोहम्मद सकलैन मियां की सरपरस्ती में हुआ। अल्लामा आबिद सकलैनी साहब ने खुसूसी खिताब किया।

प्रोफेसर मेहमूद उल हसन, हसीब सकलैनी, आमिल ककरालवी, मजहर सकलैनी, इमरान सकलैनी, सैयद अरबाज सकलैनी, आयोजक इंतजार हुसैन सकलैनी, लियाकत सकलैनी, उस्मान सकलैनी, मोहम्मद मियां सकलैनी, इफ्तिखार सकलैनी, कामरान सकलैनी, मोहमद नूर सकलैनी, गाजी मियां सकलैनी, सादिकैन मियां सकलैनी, हाफिज व कारी शाहिद शेख, हाफिज गुलाम गौस सकलैनी, मौलाना प्रोफेसर महमूदुल हसन, इंतिखाब सकलैनी, मुर्तुजा सकलैनी, मुहम्मद हफीज सकलैनी, हाजी लतीफ सकलैनी, हाफिज नफीस सकलैनी, मुख्तार सकलैनी, मौलाना अनवार सकलैनी, रईस सकलैनी, रमजानी सकलैनी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – बरेली: अपर नगर मजिस्ट्रेट करेंगे फूड इंस्पेक्टर पर लगे आरोपों की जांच

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू