बरेली: अपर नगर मजिस्ट्रेट करेंगे फूड इंस्पेक्टर पर लगे आरोपों की जांच

बरेली: अपर नगर मजिस्ट्रेट करेंगे फूड इंस्पेक्टर पर लगे आरोपों की जांच

बरेली,अमृत विचार। फूड इंस्पेक्टर पर लगाए गए गंभीर आरोपों की जांच अपर नगर मजिस्ट्रेट को मिल सकती है। वहीं, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के दफ्तर में सबकुछ ठीक नहीं चलने की शिकायत एडीएम के पास पहुंचने के बाद जिम्मेदारों में खलबली मची हुई है। भोजीपुरा के बेकरी व्यापारी महबूब अंसारी ने सोमवार को एडीएम …

बरेली,अमृत विचार। फूड इंस्पेक्टर पर लगाए गए गंभीर आरोपों की जांच अपर नगर मजिस्ट्रेट को मिल सकती है। वहीं, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के दफ्तर में सबकुछ ठीक नहीं चलने की शिकायत एडीएम के पास पहुंचने के बाद जिम्मेदारों में खलबली मची हुई है। भोजीपुरा के बेकरी व्यापारी महबूब अंसारी ने सोमवार को एडीएम प्रशासन ऋतु पुनिया को शिकायती पत्र साैंपकर कलेक्ट्रेट स्थित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग कार्यालय के निजी कार्य बाहर की दुकान में कराने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें – बरेली: आंखों का धोखा देकर सेना में भर्ती हो रहे थे युवक, दो गिरफ्तार

100 रुपये ऑनलाइन फीस के बदले 2000 हजार रुपये लिए जाने, जिम्मेदारों के दुकानदार से साठगांठ के भी आरोप लगाए थे। मामले को लेकर सोमवार को एडीएम प्रशासन ने सहायक आयुक्त खाद्य धर्मराज मिश्रा, फूड इंस्पेक्टर सोमनाथ कुशवाहा, शुभम जौहरी को दफ्तर में तलब किया था।

शिकायतकर्ता महबूब भी पहुंचे थे। दोनों पक्षों की बातें एडीएम ने सुनी थी। एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया ने बताया कि मामला अभी उनके ही पास है। अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय को इसकी जांच दी जा सकती है। जांच अधिकारी नामित करने में व्यापारी की सहमति जानी जाएगी।

ये भी पढ़ें – बरेली: दशहरा कल, अच्छाई की होगी बुराई पर जीत