हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज में 62 साल में पहली बार होगा पुरातन छात्र सम्मेलन

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी में 62 साल में पहली बार पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन छह अक्टूबर को शाम चार बजे से रात 8 बजे तक होना है। इस आयोजन में शहर की तमाम हस्तियां मौजूद रहेंगी। बता दें 1960 में स्थापित एमबीपीजी कॉलेज से अब तक लाखों छात्र-छात्राएं अध्ययन …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी में 62 साल में पहली बार पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन छह अक्टूबर को शाम चार बजे से रात 8 बजे तक होना है। इस आयोजन में शहर की तमाम हस्तियां मौजूद रहेंगी।
बता दें 1960 में स्थापित एमबीपीजी कॉलेज से अब तक लाखों छात्र-छात्राएं अध्ययन कर चुके हैं कई छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने क्षेत्र में परचम लहराकर इस कॉलेज का नाम भी रोशन किया है। पुरातन छात्र समिति की पहल पर पहली बार एमबीपीजी कॉलेज में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन हो रहा है।
समिति के अध्यक्ष दीपक सनवाल ने बताया कि ऐसे आयोजन हमें खुशी देते हैं जब हम पुराने लोगों से मिलते हैं तो अच्छा लगता है साथ ही कॉलेज के लिए भी अपना योगदान सुनिश्चित कर पाते हैं। समिति के उपाध्यक्ष डॉ. भुवन जोशी, कोषाध्यक्ष गणेश जोशी और सलाहकार के रूप में डॉ. अजय पांडे, हितेंद्र उप्रेती, चंद्र प्रकाश तिवारी व राकेश जैन आयोजन को भव्य बनाने में जुटे हैं। समिति के संरक्षक के रूप में हल्द्वानी के मेयर डॉ. जोगेंद रौतेला, पूर्व विधायक नारायण पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डॉ. केदार पलड़िया हैं।