अयोध्या में दुर्गा अष्टमी पर साधु ने देवी जी को अर्पित कर दी हथेली

अयोध्या में दुर्गा अष्टमी पर साधु ने देवी जी को अर्पित कर दी हथेली

अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या के सरयू घाट किनारे दुर्गा अष्टमी सोमवार को एक साधू ने स्नान दान के बाद नए वस्त्र धारण किये। आसन जमा पूजन अर्चन किया और फिर अपनी दाहिनी हथेली हाथ से काटकर अलग कर दी। चर्चा है कि यह कृत्य साधु ने तंत्र मंत्र की साधना अथवा …

अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या के सरयू घाट किनारे दुर्गा अष्टमी सोमवार को एक साधू ने स्नान दान के बाद नए वस्त्र धारण किये। आसन जमा पूजन अर्चन किया और फिर अपनी दाहिनी हथेली हाथ से काटकर अलग कर दी। चर्चा है कि यह कृत्य साधु ने तंत्र मंत्र की साधना अथवा मनौती के तहत किया।

फिलहाल मामले की खबर पर इलाकाई पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल साधु को श्री राम चिकित्सालय भिजवाया है। जहां चिकित्सक कटे हुए हाथ की मरहम पट्टी कर उपचार में जुट गए हैं। बताया गया कि साधु की पहचान बिहार प्रांत के अररिया जिला स्थित बरगवां थाने के सेमरवनी गांव निवासी 32 वर्षीय विमल कुमार मंडल पुत्र स्वर्गीय रामदत्त मंडल के रूप में हुई है।

श्री राम अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि नया घाट चौकी पर तैनात चीता सिपाही अमित कुमार माथुर 108 एंबुलेंस यूपी 32 ईजी 4810 से ईएमटी शशांक कुमार चंद के साथ घायल साधु को लेकर अस्पताल आया था। हालत गंभीर होने के चलते साधु को भर्ती किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि मामले की जानकारी पर उपचार के लिए साधु को अस्पताल भिजवाया गया है। साधु ने ऐसा कृत्य तंत्र-मंत्र की साधना के लिए किया अथवा उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है? इसकी जांच पड़ताल कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: अष्टमी पर घर-घर पूजी गईं महागौरी, कन्या भोज का हुआ आयोजन

ताजा समाचार

तुम्हें मार देंगे... 26 के मयंक पांड्या ने दी थी सलमान खान को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने लिया हिरासत में
जम्मू कश्मीर: पुंछ में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी, सर्च अभियान जारी
UP IAS TRANSFER: योगी सरकार ने 9 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला, गन्ना आयुक्त पीएन वेटिंग में, देखें लिस्ट
15 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन 6 गैर सरकारी बैंकों का किया गया था राष्ट्रीयकरण
LSG vs CSK IPL 2025 : पांच विकेट से लखनऊ सुपर जायंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया
Lucknow Breaking : लोकबंधु अस्पताल के सेकेंड फ्लाेर में लगी आग : वार्ड से जान बचाकर बाहर निकले मरीज और तीमारदार