UP: भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में आरती के दौरान लगी आग, 5 की मौत, 52 झुलसे, CM ने जताया शोक

UP: भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में आरती के दौरान लगी आग, 5 की मौत, 52 झुलसे, CM ने जताया शोक

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही में औराई कस्बे में रविवार रात एक दुर्गा पंडाल में अचानक आग लगने से 5 लोगों की मृत्यु हुई। घटना के वक्त पंडाल में करीब सैंकड़ों लोग मौजूद थे। गौरांग राठी (DM, भदोही) ने कहा कि हमारे पास 52 लोगों के आग में झुलसने की पुष्ट खबर है। इसमें लगभग …

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही में औराई कस्बे में रविवार रात एक दुर्गा पंडाल में अचानक आग लगने से 5 लोगों की मृत्यु हुई। घटना के वक्त पंडाल में करीब सैंकड़ों लोग मौजूद थे। गौरांग राठी (DM, भदोही) ने कहा कि हमारे पास 52 लोगों के आग में झुलसने की पुष्ट खबर है। इसमें लगभग 35 लोगों को वाराणसी और 25 लोगों को BHU रेफर किया गया है। बाकी लोगों का भदोही में इलाज जारी है।
जिस वक्त ये घटना हुई उस समय मंच पर नाटक शुरू हुआ ही था कि अचानक मंच के पास वाले हिस्से में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को समझ पाने का मौका भी नहीं मिला। चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। लोगों ने भागने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग ने पूरे पंडाल को अपनी चपेट में ले लिया था।

हालात इस कदर बदतर हुए कि पंडाल के पीछे बने तालाब में लोगों ने छलांग लगाकर अपनी जान बचायी। वहीं, कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए पंडाल में लगी आग को भी बुझाने का प्रयास किया हालांकि वो इसमें सफल ना हो सके और पलभर में ही पूरा पंडाल तहस-नहस हो गया।
बताया जा रहा है जिस वक्त आग लगी उस दौरान नाटक का मंचन चल रहा था। करीब 8 से 9 सेंकड तक सब ठीक था और पंडाल में मौजूद ने नाटक का आनंद उठाना अभी शुरू ही किया था कि आग ने अपना भयानक रूप ले लिया। आग में झुलसी एक महिला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, करंट से आग लग गई और हम भाग नहीं सके। दमकल विभाग की शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट आग की वजह बतायी जा रही है।

डीएम गौरांग राठी ने सोमवार को बताया कि औराई थाने से 100 मीटर दूर नरथुआ गांव में एक पूजा समिति के पंडाल में रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे भीषण आग लग गई थी। हादसे में एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं, 64 अन्य लोग घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि भदोही की जया देवी (45), अंकुश सोनी (12) और नवीन (10) की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि औराई थाने में एक व्यक्ति और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

डीएम राठी ने बताया कि घटना की जांच के लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (एडीजी) राम कुमार ने एक विशेष जांच दल का गठन किया है। उन्होंने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि हैलोज़न के अधिक गर्म हो जाने से पंडाल में बिजली के तार में आग लग गई, जो बाद में हर जगह फैल गई। अधिकारियों ने बताया यह पंडाल एकता क्लब पूजा समिति का था। आग लगने के बाद वहां भगदड़ मच भी गई थी।

सीएम ने जताया शोक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक जताया। उन्होंने जनपद भदोही के औराई में दुर्गा पंडाल में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।

मुक़दमा दर्ज 
भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग पर SP अनिल कुमार ने बताया कि हमने IPC की धारा 304(A), 326, 337, 338, 135 में मामला दर्ज़ किया है। फॉरेंसिक और SIT की टीम ने जांच की है और नमूने लिए हैं। FSL वाराणसी की फायर फॉरेंसिक की टीम को भी इससे अवगत कराया है जो जल्द ही आकर इसकी जांच करेगी। इसमें एक नामजद और बाकी अज्ञात आयोजक के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज़ किया है। SIT की अंतरिम रिपोर्ट में पता चला है कि हैलोजन लाइट को सजावटी पेपरों से ढका था जिसकी वजह से आग लगी। आस-पास लगे पंखों की वजह से आग और फैल गई।

ये भी पढ़ें : वाराणसी : दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग, 15 लोग झुलसे