अयोध्या: यहां नहीं जागे जिम्मेदार, दौड़ रहीं हैं सवारियों से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां

अयोध्या: यहां नहीं जागे जिम्मेदार, दौड़ रहीं हैं सवारियों से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां

अमृत विचार, अयोध्या। कानपुर में ट्रैक्टर ट्राली से हुए भीषण हादसे के बाद भी यहां जिम्मेदार नहीं जागे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा अपील और निर्देश के बाद भी लापरवाही बरती जा रही है। अयोध्या में दर्शन पूजन के लिए लोगों का ट्रैक्टर ट्रालियों से आना-जाना तो है ही हाइवे पर भी फर्राटा भर्ती दिखाई दे रहीं हैं। …

अमृत विचार, अयोध्या। कानपुर में ट्रैक्टर ट्राली से हुए भीषण हादसे के बाद भी यहां जिम्मेदार नहीं जागे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा अपील और निर्देश के बाद भी लापरवाही बरती जा रही है। अयोध्या में दर्शन पूजन के लिए लोगों का ट्रैक्टर ट्रालियों से आना-जाना तो है ही हाइवे पर भी फर्राटा भर्ती दिखाई दे रहीं हैं।

किसी भी चेक प्वाईंट पर ऐसी ट्रैक्टर-ट्रालियों को लेकर कोई चेकिंग या सतर्कता नहीं है। शनिवार को हुए कानपुर हादसे के बाद रविवार को यहां ऐसी ट्रैक्टर ट्रालियां आती जाती दिखी जिन पर लोग बैठे हुए थे। यह शहर से होकर अयोध्या तक गईं लेकिन कहीं कोई चेकिंग नहीं हुई जबकि आधा दर्जन से अधिक बैरियर पर पुलिस तैनात है।

बीकापुर प्रतिनिधि के मुताबिक अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर भी पूरे दिन लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां आती-जाती रही। कोतवाली के बाहर लगे बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों ने कोई रोका टोकी नहीं की। सोहावल प्रतिनिधि के अनुसार अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियमित रूप से सवारी भरी ट्रैक्टर ट्रालियों का आवागमन रहता है। दो बार इसे लेकर दुर्घटना भी हो चुकी है। रविवार को कहीं कोई चेकिंग नहीं हुई।

बता दें कि कानपुर हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रैक्टर ट्रॉली व पिकअप को सिर्फ माल वाहन के रूप में ही इस्तेमाल किए जाने का ट्वीट और इसे रोकने का आदेश दिया है। अपील की है कि ट्रैक्टर ट्रालियों में यात्रियों को न ढोया जाए। इसके बावजूद अयोध्या में दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉली अयोध्या पहुंच रहे हैं। जो बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे है। प्रशासनिक लापरवाही कहे या आम जनमानस की उदासीनता लोग लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर आ जा रहे हैं।

वहीं जिला प्रशासन व यातायात प्रबंधन से जुड़े यहां के अधिकारी उदासीनता का परिचय दे रहे है। जिसके चलते भविष्य में किसी बड़े हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। बता दें कि जिले में भी एक माह में कई हादसे हुए हैं। शनिवार को ही रौनाही थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ। जिसमें मां बेटी की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें… अयोध्या: डांडिया खेलने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी में नेपाली युवक गिरफ्तार, ब्राउन शुगर बरामद
ईद की क्लासिक मुगलई मिठाई है शीर खुरमा, आज आपको बताएंगे इसकी पूरी रेसिपीज
Etawah में सखी वन स्टॉप सेंटर में किशोरी ने दी जान: किचन में लगाई फांसी, कानपुर के नारी निकेतन केंद्र में भेजा जाना था
रामपुर : श्मशान घाट पर सो रहे ग्रामीण की हत्या करने में चार को उम्र कैद, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा