जौनपुर: लापरवाही के आरोप में तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

जौनपुर: लापरवाही के आरोप में तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

जौनपुर। यूपी के जौनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के आरोप में जिले गौराबादशाहपुर थाने के एक उपनिरीक्षक व दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डा संजय कुमार ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गौराबादशाहपुर थाने …

जौनपुर। यूपी के जौनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के आरोप में जिले गौराबादशाहपुर थाने के एक उपनिरीक्षक व दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डा संजय कुमार ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गौराबादशाहपुर थाने के तीन पुलिसकर्मी क्षेत्र में बैंक ड्यूटी में गए थे और वे ड्यूटी ना करके अपनी वर्दी उतार कर एक चारपाई पर सोते पाए गए।

प्रकरण की जांच कराई गई जिसके आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने ड्यूटी के समय सोते पुलिस कर्मी के वीडियो वायरल मामले में उप निरीक्षक बलबीर सिंह यादव और हेड कांस्टेबल काली चरण कनौजिया व संजय कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है।

यह भी पढ़ें:-बरेली: दरोगा को मांस विक्रेता पर मेहरबानी पड़ी भारी, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर