यात्रीगण कृपया ध्यान दें….कैफियात, जम्मूतवी सहित 41 ट्रेनों के समय में परिवर्तन
अमृत विचार, अयोध्या। आप अगर एक अक्टूबर या उसके बाद रेल से कहीं जाने वाले हैं तो सबसे पहले अपनी ट्रेन का टाइम टेबल चेक कर लें। क्योंकि लखनऊ मंडल के अयोध्या कैंट स्टेशन से गुजरने वाली 41 रेलगाड़ियों का समय बदल गया है। गंगा सतलज, सरयू एक्सप्रेस, कैफियात सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत रेलगाड़ियों के आगमन …
अमृत विचार, अयोध्या। आप अगर एक अक्टूबर या उसके बाद रेल से कहीं जाने वाले हैं तो सबसे पहले अपनी ट्रेन का टाइम टेबल चेक कर लें। क्योंकि लखनऊ मंडल के अयोध्या कैंट स्टेशन से गुजरने वाली 41 रेलगाड़ियों का समय बदल गया है। गंगा सतलज, सरयू एक्सप्रेस, कैफियात सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत रेलगाड़ियों के आगमन व प्रस्थान में परिवर्तन किया गया है। साथ ही कुछ ट्रेनों के ठहराव का समय भी घटाया बढ़ाया गया है।
15667 गांधीधाम कामख्या एक्सप्रेस का ठहराव अब अयोध्या कैंट पर सिर्फ 6 मिनट का ही होगा। यह ट्रेन रात में 11:50 मिनट पर आएगी। 15102 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा अंत्योदय एक्सप्रेस रात 11 बजे आकर 6 मिनट ठहरेगी। 15715 किशनगंज अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस का आगमन 1:40, ठहराव 5 मिनट रहेगा। 15503 छपरा-लखनऊ जं एक्सप्रेस भोर में 3:50 आगमन, 8 मिनट ठहराव रहेगा। 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस और 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस का आगमन 3:55, 13 मिनट ठहराव। 14234 सरयू एक्सप्रेस का आगमन 04:05, 10 मिनट ठहराव। 14854 मरुधर एक्सप्रेस 4:30, 5 मिनट ठहराव।15116 लोकनायक एक्सप्रेस 4:30, 5 मिनट ठहराव। 22613 श्रद्धा सेतु एक्सप्रेस 4:55, टर्मिनेटिंग। 14018 रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस 6:10, 5 मिनट ठहराव। 14853 मरुधर एक्सपे्रस 20:55 आगमन, ठहराव 5 मिनट। 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस का आगमन 19:08 और 2 मिनट का ठहराव। 15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस 22:50 पर आगमन और 5 मिनट का स्टेशन पर ठहराव रहेगा।
नंबर ट्रेन आगमन प्रस्थान अवधि
- 12226 कैफियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 06:38 06:40 2 मिनट
- 13151 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस 07:50 07:58 8 मिनट
- 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस 08:30 08:35 5 मिनट
- 22183 साकेत सुपरफास्ट एक्सप्रेस 08:10 टर्मिनेटिंग
- 14231 मनवर एक्सप्रेस संगम 08:05 08:15 10 मिनट
- 13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस 11:05 11:13 8 मिनट
- 13010 दून एक्सप्रेस 11:10 11:15 5 मिनट
- 04381 प्रयागराज-अयेध्या एक्सप्रेस 11:35 टर्मिनेटिंग
- 22184 साकेत सुपरफास्ट एक्सप्रेस आॅरिजनेटिंग 14:00
- 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस 13:10 13:18 8 मिनट
- 18206 नौतनवा एक्सप्रेस 15:05 15:15 10 मिनट
- 14232 मनवर संगम एक्सप्रेस 16:20 16:25 5 मिनट
- 22103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस 17:40 टर्मिनेटिंग
- 13152 जम्मूतवी कोलकाता एक्स 20:17 20:22 5मिनट
- 04204 लखनऊ-अयोध्या एक्स 21:30 टर्मिनेटिंग
- 22104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस 23:10 टर्मिनेटिंग
कैंट स्टेशन पर प्रतिदिन पहुंचते हैं 10 हजार यात्री
अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के अधीक्षक दिग्विजय सिंह ने बताया कि स्टेशन पर प्रतिदिन लगभग 10 हजार यात्री पहुंचते हैं। यहां से वीकली व प्रतिदिन मिलाकर 40 जोड़ी टेÑनें गुजरती हैं। लगातार डेवलपमेंट हो रहा है। 1 अक्टूबर से ट्रेनों के समय में डिवीजन स्तर से परिवर्तन हुआ है।
यह भी पढ़ें:- यात्रियों को मिलेगी सुविधा, रेलवे चलाएगा दीपावली और छठ पर स्पेशल ट्रेनें