पीएफआई पर पाबंदी के बाद मेरठ में जुमे की नमाज पर अलर्ट
मेरठ। पीएफआई पर प्रतिबंध के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज पर मेरठ में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई। पुलिस अधिकारी लगातार शहर में संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त करते रहे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पीएफआई की गहरी पैठ के कारण जुमे की नमाज को लेकर सभी जिलों में अलर्ट रहा। मेरठ में एडीजी …
मेरठ। पीएफआई पर प्रतिबंध के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज पर मेरठ में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई। पुलिस अधिकारी लगातार शहर में संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त करते रहे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पीएफआई की गहरी पैठ के कारण जुमे की नमाज को लेकर सभी जिलों में अलर्ट रहा। मेरठ में एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल, आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण लगातार स्थिति का जायजा लेते रहे।
जिलाधिकारी और एसएसपी ने संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का आकलन किया और पुलिस फोर्स को सक्रिय रहने के निर्देश दिए। खुफिया एजेंसियां भी लगातार हालात पर निगाह रखे हुए हैं। एसएसपी ने सभी सीओ और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थिति पर निगाह रखने के निर्देश दिए।
खासकर मेरठ शहर के कोतवाली, लिसाड़ी गेट, ब्रह्मपुरी, देहली गेट, रेलवे रोड, नौचंदी थाना क्षेत्रों में पुलिस फोर्स मस्जिदों के बाहर तैनात रही। इंटरनेट मीडिया पर भी साइबर सेल लगातार निगरानी कर रही है। मेरठ में एसपी सिटी पीयूष सिंह और एसपी देहात केशव कुमार अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी रखे हुए हैं।
यह भी पढ़ें:-पीएफआई पर बैन के बाद कानपुर पुलिस सतर्क, जुमे को लेकर संवेदनशील इलाकों में की गश्त