बरेली: मोहल्ला भूड़ में मनाया गया जश्न-ए-शाह शराफत मियां

बरेली, अमृत विचार। गुरुवार को मोहल्ला भूड़ पर हजरत शाह सकलैन एकेडमी की ओर से जश्न ए शाह मौलाना शराफत अली मियां मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज ईशा की नमाज के बाद कुरान की तिलावत से हुआ। जिसकी सरपरस्ती शाह मुहम्मद सकलैन मियां ने की। कार्यक्रम में आए खास मुकर्रिर मौलाना आफाक सकलैनी मुजद्दिदी ने …

बरेली, अमृत विचार। गुरुवार को मोहल्ला भूड़ पर हजरत शाह सकलैन एकेडमी की ओर से जश्न ए शाह मौलाना शराफत अली मियां मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज ईशा की नमाज के बाद कुरान की तिलावत से हुआ। जिसकी सरपरस्ती शाह मुहम्मद सकलैन मियां ने की।

कार्यक्रम में आए खास मुकर्रिर मौलाना आफाक सकलैनी मुजद्दिदी ने रबीउल अव्वल के महीने और पैगंबर-ए-इस्लाम को लेकर बयान किया। हसीब सकलैनी ने अपनी दिलकश आवाज में नात व मनकबत पढ़ी। इस मौके पर तमाम जायरीन के लिए लंगर का भी इंतजाम था। सलाम पढ़ने के बाद फातिहा व दुआ की गई।

इस दौरान सलीम सकलैनी, तस्लीम सकलैनी, दानिश सकलैनी, मुख्तार सकलैनी, हाफिज गौसी सकलैनी, मौलाना नफीस सकलैनी, हाफिज जाने आलम, मुनीफ सकलैनी, हाजी लतीफ सकलैनी, इंतजार सकलैनी, मजहर सकलैनी, आफाक सकलैनी, जिया सकलैनी, हसीब सकलैनी, अरबाज सकलैनी, इमरान सकलैनी, फारूक सकलैनी, शकील सकलैनी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: चौकी चौराहे से कोतवाली तक कल से हटेगा अतिक्रमण, 22 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

ताजा समाचार

बदायूं: पुल से कार गिरकर हुई थी तीन की मौत, दो एई व दो जेई पर रिपोर्ट, गूगल मैप के मैनेजर भी नपेंगे...
अयोध्या: चौधरी चरण सिंह घाट स्थित फील्ड हॉस्टल का होगा जीर्णोद्धार, सिंचाई विभाग के प्रस्ताव को मिली मंजूरी 
हल्द्वानी: Anti-Romeo में पकड़े जा रहे नशेड़ियों का Medical खालसा या गुरुतेग बहादुर कॉलेज में नहीं कराया जाए
बाराबंकी: सड़क हादसों में वृद्ध समेत दो लोगों की मौत, एक गंभीर घायल
काशीपुर: तमंचों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
कानपुर में पुलिस कमिश्नर ऑफिस में दरोगा की पत्नी का ड्रामा, बोलीं- दरोगा के कई लड़कियों से संबंध, रुपये हड़पने का भी आरोप