बरेली: चौकी चौराहे से कोतवाली तक कल से हटेगा अतिक्रमण, 22 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

बरेली, अमृत विचार।  त्योहार पर सड़क में सामान रखने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई और जनता को राहत देने के लिए नगर निगम शुक्रवार से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने जा रहा है। यह अभियान 22 अक्टूबर तक चलेगा। शुक्रवार को चौकी चौराहे से कोतवाली तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। कुतुबखाना पुल निर्माण वाले क्षेत्र में शनिवार …

बरेली, अमृत विचार।  त्योहार पर सड़क में सामान रखने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई और जनता को राहत देने के लिए नगर निगम शुक्रवार से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने जा रहा है। यह अभियान 22 अक्टूबर तक चलेगा। शुक्रवार को चौकी चौराहे से कोतवाली तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। कुतुबखाना पुल निर्माण वाले क्षेत्र में शनिवार को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: आरएम ने किया बस अड्डों का निरीक्षण, गंदगी पर जताई नाराजगी

शहर के 18 स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्ययोजना तैयार की गई। हर दिन एक क्षेत्र में अभियान चलेगा। इसके लिए नगर आयुक्त ने डीएम से मजिस्ट्रेट तैनात करने की मांग की है। एसएसपी को पत्र भेजकर अभियान के लिए फोर्स मांगा है। अभियान की शुरुआत गुरुवार से जंक्शन से चौकी चौराहे तक होनी थी, लेकिन अब इस क्षेत्र में 23 अक्टूबर को अभियान चलेगा। अभियान के लिए तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार 30 सितंबर को चौकी चौराहे से पटेल चौक होते हुए कोतवाली तक अभियान चलेगा। 1 अक्टूबर को कोतवाली से कुतुबखाना होते हुए कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप तक, 3 को चौकी चौराहे से गांधी उद्यान तक अतिक्रमण हटाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम की टीम ने गंगापुर में मारा छापा, पॉलीथिन के दो गोदाम किए सील

ताजा समाचार

Lucknow News : शिशु मृत्युदर में कमी लाने के लिए एसएनसीयू को और बेहतर करने की जरूरत
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक नाराज, इन डॉक्टरों पर कार्रवाई तय, होगा निलंबन
केंद्र ने ULFA पर प्रतिबंध पांच साल के लिए बढ़ाया, पहली बार 1990 में घोषित किया गया था प्रतिबंधित संगठन
प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री के आगमन पर विरोध, छात्रों ने कहा-कुलपति की नियुक्ति गलत है
बाराबंकी: लाखों की कीमत से लगीं स्ट्रीट लाइटें हुईं कबाड़
शाहजहांपुर: प्रभारी मंत्री बोले...किसानों को समय से खाद-बीज उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी