PM मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का किया उद्घाटन, कहा- हमारे लिए सत्ता का मतलब सिर्फ सेवा
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। ये भी पढ़ें- राजस्थान के मुख्यमंत्री के बारे एक-दो दिन में फैसला करेंगी सोनिया गांधी: वेणुगोपाल प्रधानमंत्री ने गुरुवार को सौराष्ट्र क्षेत्र के भावनगर शहर …
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित किया।
ये भी पढ़ें- राजस्थान के मुख्यमंत्री के बारे एक-दो दिन में फैसला करेंगी सोनिया गांधी: वेणुगोपाल
प्रधानमंत्री ने गुरुवार को सौराष्ट्र क्षेत्र के भावनगर शहर में 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई (सौनी) योजना को लागू कर उन्होंने अपने आलोचकों को गलत साबित किया था।
સૌની યોજનાના કારણે સૌરાષ્ટ્રના લોકોના જીવન ધોરણમાં સુધારો થયો છે. pic.twitter.com/W1prRc60SV
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि हमने यह सारा काम बिना किसी हो-हल्ले के और प्रचार-प्रसार में खर्च किए बगैर किया। हम लोगों के लिए सत्ता का मतलब सेवा करना है। उन्होंने कहा, ‘सौनी योजना को चुनावी घोषणा से जोड़कर देखा जा रहा था, लेकिन इसे क्रियान्वित कर मैंने आलोचकों को गलत साबित किया था। हम जो वादा करते हैं, उन्हें पूरा करते हैं। हम बीजेपी के लोग समाज के लिए जीते हैं।’
गुजरात ने निभाई यह भूमिका?
मोदी ने गुजरात की कोस्टलाइन को देश के आयात-निर्यात में बहुत बड़ी भूमिका निभाने के साथ ही लाखों लोगों को रोजगार देने का माध्यम बताया। उन्होंने कहा, ‘आज गुजरात की कोस्टलाइन, री-न्यूएबल एनर्जी और हाईड्रोजन इकोसिस्टम का पर्याय बनकर उभर रही है।’
ગુજરાતનો સમુદ્રતટ ગુજરાતની શક્તિ છે. pic.twitter.com/QfO5RS6LEh
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2022
साथ ही दावा किया कि बीते 2 दशकों में गुजरात की कोस्टलाइन को भारत की समृद्धि का द्वार बनाने के लिए हमने ईमानदारी से प्रयास किया है। राज्य में हमने अनेकों पोर्ट्स विकसित किए और बहुत से पोर्ट्स का आधुनिकीकरण कराया है। आजादी के बाद के दशको में तटीय विकास पर उतना ध्यान ना दिया गया।
ये भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- भगवा झंडा सिर्फ हाथों में नहीं, दिल में होना चाहिए