संभल : श्रद्धालुओं से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, एक महिला की मौत, सात घायल
जुनावई (संभल), अमृत विचार। जिला बुलंदशहर में देवी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर जुनावई में असदपुर लिंक मार्ग पर पलट गया। ऑटो पलटते ही श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ऑटो से श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। इस हादसे में …
जुनावई (संभल), अमृत विचार। जिला बुलंदशहर में देवी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर जुनावई में असदपुर लिंक मार्ग पर पलट गया। ऑटो पलटते ही श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ऑटो से श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। इस हादसे में सात श्रद्धालु हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही एक महिला को मृत घोषित कर दिया। हालत गंभीर होने पर दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया है।
जिला मैनपुरी में थाना कुरावली क्षेत्र के गांव सराय लती निवासी नौबत सिंह, सूरजमुखी, बबलू, किरणदेवी उर्फ बेबी, 11 वर्षीय शिवम पुत्र बबलू जनपद एटा में अवागढ़ क्षेत्र के गांव नगला धारी निवासी रनवीर, रजनी और जिला एटा में मिर्ची क्षेत्र के गांव नगला कन्ही निवासी नथ्थों देवी ऑटो से गुरुवार को जुनावई के गांव कादराबाद में स्थित मंदिर में काली माता के दर्शन करने के लिए आए थे। काली माता के दर्शन करने के बाद ये लोग बुलंदशहर के गांव कर्णवास व बेलोन में स्थित कर्णवास व बेलोन देवी के नाम से मशहूर मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे। चालक ऑटो को लेकर जैसे ही थाना क्षेत्र के गांव असदपुर के पास पहुंच। तभी ऑटो अनियंत्रित होकर असदपुर मार्ग पर पलट गया।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद किरण देवी व रनवीर सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया। अन्य घायलों को उपचार के लिए भर्ती कर लिया और 55 वर्षीय नथ्थों देवी को देखते ही मृत घोषित कर दिया।
महिला की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मिलने पर महिला के शव को पुलिस ने कब्जा में ले लिया और पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। जुनावई थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को जुनावई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां से दो लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
ये भी पढ़ें : संभल: दहेज हत्या में मृतका का पति गिरफ्तार, चालान