आजमगढ़: सावधान रथयात्रा लेकर आजमगढ़ पहुंचे ओपी राजभर, बीजेपी को लेकर कही ये बड़ी बात

आजमगढ़, अमृत विचार। पार्टी विद्रोह के बाद नेताओं व सजातीय लोगों को इकठ्ठा करने के लिए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर सावधान रथयात्रा लेकर बुधवार को आजमगढ पहुंचे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के इंटरचेंजर सेहदा में पार्टी के नेताओं ने राजभर का स्वागत किया। राजभर ने इशारों-इशारों में भाजपा से गठबंधन के संकेत दिए। उन्होंने …
आजमगढ़, अमृत विचार। पार्टी विद्रोह के बाद नेताओं व सजातीय लोगों को इकठ्ठा करने के लिए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर सावधान रथयात्रा लेकर बुधवार को आजमगढ पहुंचे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के इंटरचेंजर सेहदा में पार्टी के नेताओं ने राजभर का स्वागत किया।
राजभर ने इशारों-इशारों में भाजपा से गठबंधन के संकेत दिए। उन्होंने लोकसभा-2024 बारे में कहा कि देश में स्थिति ऐसी है कोई भी पार्टी अकेले सत्ता में नहीं आ सकती और सबसे बड़ा गठबंधन भाजपा का है। यूपी की बात करें तो कांग्रेस हाशिये पर खड़ी है। बसपा और सपा का हाल लोगों ने देख लिया। अलग-अलग लड़ने पर कोई भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकता हैं।
तीसरे मोर्चे के तहत नीतीश कुमार के सोनिया व अखिलेश से मिलने के सवाल पर ओपी राजभर ने चुटकी लेते हुए कहा कि पहले यह लोग यह तय कर लें कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा और यह करते-करते लोकसभा चुनाव बीत जायेगा। ओपी राजभर ने कहा कि वे सभी नेताओं से बात करते हैं, लेकिन काम अपना करते हैं। वे पिछड़ा, अति पिछडा में दिनभर रहते हैं वे बिना किसी से एक रुपये लिए अपनी रथयात्रा निकले हैं।
भाजपा पर नरम होने व गठबंधन के सवाल पर हंसते हुए ओपी राजभर ने कहा कि हम कभी नरम तो कभी गरम होते हैं। हम बात करने के साथ मुद्दों की लड़ाई लड़ते हैं।
यह भी पढ़ें-बरेली: युवाओं ने शहीद भगत सिंह की कुर्बानी याद कर जयंती पर अर्पित किया श्रद्धा सुमन