प्रयागराज: अब 24 घंटे मिलेगी फ्री सेवा, खुलेंगे दो सुपर स्पेशिलिटी स्वास्थ्य केंद्र
प्रयागराज, अमृत विचार। जिले में अब मरीजों को इलाज के लिए दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दो सुपर स्पेशिलिटी स्वास्थ्य केंद्र से लैस होगा प्रयागराज। यहां 24 घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। सुबह-शाम ओपीडी चलेगी, स्वास्थ्य केंद्र पर दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई जायेंगी। दावा है कि उत्तर प्रदेश में इस तरह की …
प्रयागराज, अमृत विचार। जिले में अब मरीजों को इलाज के लिए दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दो सुपर स्पेशिलिटी स्वास्थ्य केंद्र से लैस होगा प्रयागराज। यहां 24 घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। सुबह-शाम ओपीडी चलेगी, स्वास्थ्य केंद्र पर दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई जायेंगी। दावा है कि उत्तर प्रदेश में इस तरह की स्वास्थ्य सेवा शुरू करने वाला प्रयागराज पहला केंद्र होगा।
दोनों स्वास्थ्य केंद्र जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से खोला जायेगा। इस बाबत नए छावनी क्षेत्र में सुपर स्पेशलिटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू करने के लिए छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी मोहम्मद समीर इस्लाम ने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी नानक सरन को पत्र भेजा है।
इससे पहले इस प्रस्ताव की छावनी से बोर्ड से स्वीकृति मिल गई है। मुख्य अधिशासी अधिकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली दवाइयां मरीजों को निशुल्क वितरित होंगी। अन्य दवाइयां 50 फीसदी रियायत पर मिलेंगी। छावनी बोर्ड के नामिक सदस्य विनोद कुमार बाल्मीकि ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर हर महीने पांच लाख की दवा निशुल्क दी जाएगी। इनके अलावा 24 घंटे 108 एंबुलेंस सेवा उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें… प्रयागराज: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बड़ा बवाल, फीस वृद्धि पर आक्रोशित छात्रों ने किया भू-समाधि लेने का प्रयास