गाजियाबाद: पासपोर्ट आवेदन की आठ हजार फाइलें रुकीं

गाजियाबाद, अमृत विचार। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के करीब आठ हजार पासपोर्ट आवेदन दस्तावेज पूरे न होने से गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस में अटके हुए हैं। नोटिस देने के बाद भी आवेदक पासपोर्ट कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है यदि समय पर आवेदकों ने दस्तावेज जमा नहीं किये तो आवेदन निरस्त …

गाजियाबाद, अमृत विचार। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के करीब आठ हजार पासपोर्ट आवेदन दस्तावेज पूरे न होने से गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस में अटके हुए हैं। नोटिस देने के बाद भी आवेदक पासपोर्ट कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है यदि समय पर आवेदकों ने दस्तावेज जमा नहीं किये तो आवेदन निरस्त भी हो सकते हैं।

गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय में 8050 पासपोर्ट आवेदन पुलिस सत्यापन, गलत पता या अन्य दस्तावेजों की कमी से रोके गए हैं। ऐसे में पासपोर्ट आवेदकों के पास पासपोर्ट कार्यालय में समाधान कराने का अंतिम मौका है। आवेदकों की सहूलियत के लिए आरपीओ की ओर से पासपोर्ट लोक अदालत लगाने की तैयारी की जा रही है। इस अदालत में आकर भी आवेदक समस्‍या का समाधान करा सकते हैं।

इसलिये अटके आवेदन
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में ज्‍यादातर फाइलें दस्तावेज की कमी से अटकी हुई हैं. इनमें आवेदकों के जन्मतिथि के लिए 10वीं का सर्टिफिकेट व प्रमाणपत्र न लगाने, पासपोर्ट में तीन फोटो तत्काल की व आईडी न लगाने के मामले शामिल हैं. कुछ मामलों में पुलिस सत्‍यापन की रिपोर्ट भी नहीं लगी है. इस तरह करा सकते हैं समाधान

यह भी पढ़ें… गाजियाबाद: बेखौफ बदमाशों ने बीजेपी विधायक की मां को लूटा, दिनदहाड़े हुई वारदात से उठे सवाल

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा