IndVsSA: रोहित और विराट के बीच होगी नंबर वन की रेस, 7 साल में पहली बार सीरीज जीतने की चुनौती

IndVsSA: रोहित और विराट के बीच होगी नंबर वन की रेस, 7 साल में पहली बार सीरीज जीतने की चुनौती

तिरुवनंतपुरम। टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी-20 सीरीज खेलेगी। पहला मैच आज तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। ये सीरीज भारत के लिए कई मायनों में अहम होने वाली है। टीम इंडिया अपनी धरती पर कभी भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं जीत पाई है। भारतीय …

तिरुवनंतपुरम। टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी-20 सीरीज खेलेगी। पहला मैच आज तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। ये सीरीज भारत के लिए कई मायनों में अहम होने वाली है। टीम इंडिया अपनी धरती पर कभी भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं जीत पाई है।

भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी राहत की बात विराट कोहली का फॉर्म में आना है। पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एशिया कप में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी और निर्णायक मुकाबले में शानदार और मैच जिताऊ अर्धशतक भी लगाया। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में तूफानी पारी खेलकर अपने फॉर्म में होने का संकेत दिया।

दोनों टीमों के बीच 2015 में पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सीरीज खेली गई थी और इसमें टीम इंडिया को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इसके बाद 2019 में हुई टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी रही थी। वहीं, 2022 में हुई सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। यानी पिछले 7 साल में दोनों टीमों के बीच भारत में 3 टी-20 सीरीज हुई और एक बार भी टीम इंडिया को जीत नहीं मिली।

टी20 वर्ल्ड कप में भी इन दोनों खासकर विराट का बल्ला खूब चलता है। सीमित ओवर क्रिकेट के इस फॉर्मेट में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में विराट और रोहित सर्वाधिक रन बनाने के मामले में टॉप पांच खिलाड़ियों की सूची में हैं। रोहित तो इस बार अपना आठवां टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे जबकि विराट पांचवीं बार इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे।

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस वर्ल्ड कप में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच नंबर वन बनने की जोरदार रेस देखने को मिलेगी। दोनों खिलाड़ियों के पास वर्ल्ड कप के इतिहास में नया कीर्तिमान बनाने का भी मौका होगा। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा 33 मैचों में 847 और विराट 21 मैचों में 845 रन बना चुके हैं।

जबकि सर्वाधिक रन बनाने के मामले श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने 31 मैच में 1016 रन बनाकर पहले स्थान पर काबिज हैं। वहीं इस मामले में क्रिस गेल (965) और तिलकरत्ने दिलशान (897) रन बनाकर दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि टॉप के तीनों खिलाड़ी इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे। ऐसे में रोहित और विराट के पास न सिर्फ हजार रन पूरा करने का मौका होगा बल्कि सर्वाधिक स्कोरर बनने के भी पूरे मौके होंगे।

कहां देख सकते हैं मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच सीरीज के पहले मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी +हॉटस्टार पर देख सकते हैं। मैच की पल-पल की जानकारी आपको भास्कर एप पर मिलेगी।

कैसी होगी पिच?
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को मदद करती है। इसमें सिर्फ पेसर्स को ही नहीं बल्कि स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी। अगर बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलनी है तो शुरुआत में थोड़ा धैर्य दिखाना होगा और टिककर बल्लेबाजी करनी होगी। इसके बाद यहां बड़े-बड़े शॉट लगते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका: रेजा हेन्ड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या, केशव महाराज।

तिरुवनंतपुरम में विराट कोहली का ये पोस्टर उनके फैंस द्वारा लगाया गया है।

फैन्स ने केरल स्टेडियम के बाहर लगाया कोहली का आदमकद कटआउट
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के फैन क्लब ‘ऑल केरल विराट कोहली फैन्स असोसिएशन’ ने ग्रीनफील्ड इंटरनैशनल स्टेडियम (तिरुवनंतपुरम) के बाहर उनका आदमकद कटआउट लगाया है। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को स्टेडियम में होने वाले पहले टी20I से पूर्व कटआउट लगाया गया है। कोहली हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।

ये भी पढ़ें  : ICC Women’s ODI Ranking : वनडे रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंचीं हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना-दीप्ति शर्मा ने भी लगाई छलांग

ताजा समाचार

लखनऊः हनुमान सेतु में प्रसाद वितरण खुनी संघर्ष में तब्दील, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
फर्रुखाबाद में सैनिक और उसके दोस्त की नदी में डूबने से मौत; पूजा सामग्री विसर्जन के लिए काली नदी गए थे...
जापान में रिलीज होगी 26/11 मुंबई आतंकी हमलों पर बनी फिल्म मेजर, भारतीय दूतावास करेगा स्पेशल स्क्रीनिंग
कानपुर में बेटे ने मां की चाकू से वारकर हत्या: मकान नाम नहीं करने पर वारदात को दिया अंजाम, दस दिन पहले आई थी बेटी की घर
लखीमपुर खीरी: जमीन विवाद में चली गोलियां, 3 साल की बच्ची समेत 4 घायल
बदायूंः आंबेडकर जयंती पर जुलूस के दौरान पुलिस चौकी पर हमला करने वाले 60 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज