बरेली: झोलाछापों के इलाज से लगातार जा रही मरीजों की जान, डीएम ने दिए आदेश

बरेली, अमृत विचार। जिले में झोलाछापों के इलाज से मरीजों की जान जा रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते हर माह झोलाछापों की संख्या बढ़ती जा रही है। सितंबर की शुरुआत से डेंगू, मलेरिया समेत बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इस समय झोलाछापों के काम को बढ़ावा मिलता है। …

बरेली, अमृत विचार। जिले में झोलाछापों के इलाज से मरीजों की जान जा रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते हर माह झोलाछापों की संख्या बढ़ती जा रही है। सितंबर की शुरुआत से डेंगू, मलेरिया समेत बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इस समय झोलाछापों के काम को बढ़ावा मिलता है।

शिकायतें मिलने के बाद भी विभागीय अधिकारी साठगांठ के चलते कार्रवाई करने से बच रहे हैं। अब डीएम ने जिले में झोलाछापों पर सख्ती का आदेश सीएमओ को दिया है। जिस पर सीएमओ ने आगामी 15 दिनों तक व्यापक रूप से अभियान चलाने को नोडल अधिकारी को आदेशित कर दिया है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार मीरगंज, आंवला, फरीदपुर समेत अन्य ब्लॉकों में झोलाछाप सबसे अधिक सक्रिय हैं। इन ब्लॉकों से ही सबसे अधिक मरीज शिकायतें भी कर रहे हैं। वहीं शहर में बदायूं रोड, सुभाष नगर, कर्मचारी नगर में भी झोलाछापों का मकड़जाल फैला हुआ है।

फर्जी पैथोलॉजी लैब भी तेजी से बढ़ रहीं
झोलाछापों का मकड़जाल ही नहीं, बल्कि जिले में फर्जी पैथोलॉजी लैब का संचालन भी धड़ल्ले से हो रहा है। ऐसा इसलिए भी कि जिले के सीएचसी पर मरीजों की जांचें नहीं हो रही हैं, इस बाबत शिकायत भी विभागीय अधिकारियों को मिल रही हैं। सरकारी केंद्रों पर जांच न होने के चलते मरीज इन फर्जी लैब संचालकों के पास जांच को पहुंच रहे हैं, यहां फर्जी रिपोर्ट बनाकर मरीजों का आर्थिक दोहन किया जा रहा है।

आगामी 15 दिनों तक जिले भर में झोलाछापों पर कार्रवाई करने की रूप रेखा तैयार कर ली है। सीएमओ के आदेश के अनुपालन में व्यापक रूप से अभियान चलाया जाएगा- डा. सौरभ सिंह, नोडल अधिकारी, झोलाछाप नियंत्रण सेल।

ये भी पढ़ें:- अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट का कमाल, ग्रेटर बरेली को सीएम योगी ने सराहा

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में