हमीरपुर : पेयजल योजना का संचालन बंद होने से नाराज़ ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम
अमृत विचार, हमीरपुर। सरीला ब्लाक क्षेत्र के ममना गांव में इन दिनों पीने के पानी की समस्या विकराल है। गांव स्थित जलनिगम की पेयजल योजना के नलकूप बंद है। गांव के अंदर हैंडपंपों व कुओं का खारा है। माना में जलनिगम ने पेयजल योजना में दो नलकूप लगाए हैं। इन नलकूपों के संचालन को तैनात …
अमृत विचार, हमीरपुर। सरीला ब्लाक क्षेत्र के ममना गांव में इन दिनों पीने के पानी की समस्या विकराल है। गांव स्थित जलनिगम की पेयजल योजना के नलकूप बंद है। गांव के अंदर हैंडपंपों व कुओं का खारा है। माना में जलनिगम ने पेयजल योजना में दो नलकूप लगाए हैं।
इन नलकूपों के संचालन को तैनात आपरेटरों को पिछले करीब डेढ़ साल से मानदेय नहीं दिया गया है। इसी के चलते आपरेटर नलकूपों का संचालन नहीं कर रहे हैं। पानी की समस्या को लेकर सोमवार को महिलाओं और पुरुषों ने राठ जलालपुर मार्ग में खाली बर्तन लेकर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।
ममना निवासी राधेश्याम, राधा कृष्ण गुप्ता, रामकुमार, राजेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, नरेंद्र सिंह, फूलारानी, सरोज रानी, जमीला, खातून, बृजरानी, बफातन, ईदीया, हपीजन ने बताया कि बीते एक सप्ताह से पानी की समस्या है। पचखुरा व सुठार गांव से बाइकों, साइकिलों व रिक्शों के जरिए पानी लाते हैं।
कई बार पानी की समस्या को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत भी करा चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हुआ है। जिसके चलते बच्चों के साथ बीच सड़़क में जाम लगा दिया और जोरदार प्रदर्शन करते हुए पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
करीब आधा घंटे लगे जाम के अधिकारी ने ग्राम प्रधान को मौके पर भेजा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाकर मामला शांत करवाया है।
यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा, दिए कई निर्देश