हल्द्वानी: अंकिता हत्याकांड – आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए एसडीएम कोर्ट तक नंगे पांव पहुंची मातृशक्ति

हल्द्वानी, अमृत विचार। अंकिता भंडारी के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने को लेकर पूरे राज्य भर में विभिन्न संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में हल्द्वानी में आज सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा नंगे पैर चलकर जघन्य हत्याकांड का विरोध किया और अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। …

हल्द्वानी, अमृत विचार। अंकिता भंडारी के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने को लेकर पूरे राज्य भर में विभिन्न संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में हल्द्वानी में आज सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा नंगे पैर चलकर जघन्य हत्याकांड का विरोध किया और अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।

देवभूमि की बेटी अंकिता को अब इंसाफ दिलाना सभी उत्तराखंड वासियों की जिम्मेदारी है, ऐसे में हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो, ताकि जल्द से जल्द अपराधियों को फांसी की सजा मिल सके, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उत्तराखंड में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात तो सरकार जरूर करती है, लेकिन यहां बेटियां सुरक्षित नहीं है, सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने की जरूरत है, ताकि महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें और दोबारा से इस तरह की घटना ना हो, इसको लेकर भी सरकार को सजग होने की जरूरत है। महिलाओं द्वारा आज तिकोनिया चौराहे के बुधवार से लेकर एसडीएम कोर्ट तक नंगे पैर पैदल मार्च किया गया।