ULFA-I का उग्रवादी असम में गिरफ्तार, हथियार और गोला बारुद बरामद

गुवाहाटी। असम के चराइदेव जिले से उल्फा (इंडीपेंडेंट) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से बड़े पैमाने पर हथियार एवं गोला बारुद बरामद किये गये हैं। एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) ने बताया कि ‘स्पीयर कोर’ के तत्वावधान में रेड शील्ड डिवीजन की जॉयपुर …
गुवाहाटी। असम के चराइदेव जिले से उल्फा (इंडीपेंडेंट) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से बड़े पैमाने पर हथियार एवं गोला बारुद बरामद किये गये हैं। एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) ने बताया कि ‘स्पीयर कोर’ के तत्वावधान में रेड शील्ड डिवीजन की जॉयपुर बटालियन के सैनिकों ने यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (आई) के सदस्य को सोनारी से गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया, ‘तावकोक में उल्फा (आई) के कैडर की मौजूदगी के बारे में मिली सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने सोनारी पुलिस के साथ 24 सितंबर को एक संयुक्त अभियान चलाया।
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से एक पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि उल्फा (आई) के उग्रवादी को और अधिक पूछताछ के लिए असम पुलिस को सौंप दिया गया है।
ये भी पढ़ें- समय आ गया है कि हर कोई 2024 में सरकार बदलने की दिशा में काम करे: पवार