लखनऊ : पुरानी रंजिश में टिम्बर व्यापारी को पीट-पीटकर मार डाला
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में नशेबाज युवकों ने टिम्बर व्यापारी की पीटपीट कर हत्या कर दी। टिम्बर व्यापारी की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे उसके बेटों को भी लहूलुहान कर दिया गया। दबंगों और मृतक के परिवार के बीच लम्बे समय से मौरंग-गिट्टी गिराने को लेकर विवाद चला आ रहा है। इस हत्याकांड को अंजाम …
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में नशेबाज युवकों ने टिम्बर व्यापारी की पीटपीट कर हत्या कर दी। टिम्बर व्यापारी की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे उसके बेटों को भी लहूलुहान कर दिया गया। दबंगों और मृतक के परिवार के बीच लम्बे समय से मौरंग-गिट्टी गिराने को लेकर विवाद चला आ रहा है। इस हत्याकांड को अंजाम देने के हमलावर मौके से भाग निकले। हालांकि, पुलिस आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दे रही है।
ठाकुरगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत तहसीनगंज जमा मस्जिद निवासी प्रिंस एजाज बहादूर उर्फ राजू बॉक्सर (52) की अवध ट्रैडर्स के नाम से दुकान है। मृतक के बेटे प्रिंस अली ने बताया शनिवार की देर रात दुकान के बाहर सोनी, राजकुमार, पंकज और मुन्ना शराब पी रहे थे और उनके पिता दुकान के बाहर ईंट उतरवा रहे थे। तभी पुरानी रंजिश को लेकर सोनी गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर शराबी उनके पिता से मारपीट करने लगे।
प्रत्यशदर्शियों की मानें टिम्बर व्यापारी की चीख सुनकर उनका बेटा सैफी मदद के लिए पहुंआ और पिता को बचाने लगा। इस पर शराबियों ने सैफी पर भी हमला कर लहूलुहान कर दिया। क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जमा होने पर हमलावर टिम्बर व्यापारी व उसके परिवार को धमकी देते हुए भाग निकले। प्रिंस अली ने बताया कि उनके पिता से सिर पर वजनदार हथियार से हमला किया गया था। इसके बाद उन्होंने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेफर दिया। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान टिम्बर व्यापारी ने दम तोड़ दिया।
इसके बाद पीड़ित परिवार ने हमलावरों के खिलाफ ठाकुरगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बन्ध में ठाकुरगंज कोतवाली प्रभारी विजय यादव ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि सोनी से दो साल से दुकान के बाहर की जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। वह लोग हमेशा दुकान बेच कर दूसरी जगह जाने का दबाव बनाते रहे हैं। इसके चलते रोज दुकान के बाहर नशेबाजी करते थे। विरोध पर मारपीट शुरू कर देते थे। इसको लेकर पुलिस से भी शिकायत की गई। कुछ दिन शांत रहते फिर किसी न किसी बात पर विवाद करने लगते थे।
यह भी पढ़ें:-बरेली: साबुन व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या, कार में मिला शव