बरेली: मंडल रेल प्रबंधक ने कैंट और जंक्शन का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

बरेली, अमृत विचार। नवंबर में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल का दौरा बरेली जंक्शन व कैंट स्टेशन पर प्रस्तावित है, जिसको लेकर मंडल के अधिकारी अभी से तैयारियों में लगे हैं। मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन विशेष निरीक्षण कार के जरिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह करीब 9.30 बजे मुरादाबाद से चलकर बरेली …

बरेली, अमृत विचार। नवंबर में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल का दौरा बरेली जंक्शन व कैंट स्टेशन पर प्रस्तावित है, जिसको लेकर मंडल के अधिकारी अभी से तैयारियों में लगे हैं। मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन विशेष निरीक्षण कार के जरिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह करीब 9.30 बजे मुरादाबाद से चलकर बरेली जंक्शन पहुंचे। यहां से ट्रैक विंडो ट्रेलिंग करते हुए कैंट स्टेशन रवाना हुए।

करीब 11.30 बजे से कैंट स्टेशन पर पीपीपी माडल के तहत विकसित किए जा रहे मालगोदाम का निरीक्षण किया। उनके साथ इंजीनियरिंग विभाग, रेलपथ, बिजली विभाग आदि अधिकारी भी मौजूद रहे। कैंट स्टेशन पर उन्होंने आरपीएफ चौकी का भी निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। वापस आकर बरेली जंक्शन का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बिना टिकट यात्रियों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। जिसके बाद चेकिंग करते हुए कई लोगों पर जुर्माना लगाया गया।

उन्होंने वाशिंग लाइन, यार्ड, मालगोदाम में खामियों को बारीकी से परखा। मंडल रेल प्रबंधक पावर केबिन पहुंचे, यहां स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने पावर केबिन के बाहर रेलवे स्टाफ की बाइक चोरी की घटना के बारे में बताया। जीआरपी से शिकायत करने पर पावर केबिन को अपने क्षेत्र से बाहर बता दिया जाता है।

इस पर मंडल रेल प्रबंधक ने आरपीएफ में शिकायत करने को कहा। जिस पर आरपीएफ के अधिकारियों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि चूंकि चोरी रेल संपत्ति की नहीं है इसलिए वे शिकायत कैसे दर्ज कर सकते हैं। कुल मिलाकर कर्मचारियों की इस समस्या के बिना किसी निस्तारण मंडल रेल प्रबंधक अनसुना कर वापस लौट गए।

ये भी पढ़ें- बरेली: NSS के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, मानसिक रोगों से संबंधित लक्षणों की दी जानकारी

ताजा समाचार

नोएडा: शेयर बाजार में निवेश करवाने के नाम पर कंपनी संचालक से 7 करोड़ रुपये से अधिक ठगे
मुरादाबाद : भाजपा नेता की हत्या में पहले 14 जा चुके हैं जेल, हरियाणा-पंजाब और दिल्ली में फरारी काट रहा था विकास
हरदोई में SE समेत PWD के 16 इंजिनियर निलंबित, सड़कों के घटिया निर्माण पर हुई कार्रवाई
Bareilly: 2000 लोगों पर कुर्की की लटकी तलवार, भेजा जा रहा नोटिस...कहीं आपके घर तो नहीं पहुंचा?
Sambhal Violence: लोकसभा स्पीकर से मिले सांसद मोहिबुल्लाह नदवी, कहा- हिंसा में पांच बेकसूरों की गई जान...दिया जाए मुआवजा
रायबरेली के होटल ओम क्लार्क में आग लगने से मची भगदड़, लाखों का सामान जलकर राख